रियल के लिए मोराटा का बाहर होना बड़ा नुकसान है, क्योंकि क्लब का उसके स्थानीय प्रतिद्वंद्वियों एटलेटिको मेड्रिड और बार्सिलोना से मुकाबला होना है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एटलेटिको ने इस बात की पुष्टि की है कि मोराटा मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या से जूझ रहे हैं। उन्होंने मंगलवार रात को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में इसकी शिकायत की। चोटिल होने के कारण वह एक माह के लिए खेल से बाहर हो सकते हैं। मोराटा इस साल ग्रीष्मकालीन सत्र में जुवेंतस से एटलेटिको क्लब में शामिल हुए थे। उन्होंने अब तक खेले गए मुकाबलों में आठ गोल किए हैं। एक सर्वेक्षण से पता चला है कि एटलेटिको के अधिकतर प्रशंसक क्लब की शुरुआती टीम में मोराटा को शामिल चाहते हैं। --आईएएनएस
Edited by Staff Editor