फीफा अंडर 17 फुटबॉल कप का भी आज समापन हो गया। कोलकाता में खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने स्पेन को 5-2 से हराकर खिताब जीत लिया। मैच पर शुरू से ही बढ़त बनाकर रखते हुए इंग्लैंड ने विपक्षी टीम को कोई मौका नहीं दिया। हालाँकि बीच में स्पेन ने 2 अंक जुटाकर संघर्ष करने की कोशिश जरुर की लेकिन अंततः इंग्लैंड ने 5-2 के बड़े अंतर से मैच में विजय प्राप्त कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
और इसी के साथ इंग्लैंड बन गई है #FIFAU17WC चैंपियन। फुल टाइम ???????इंग्लैंड 5 - 2 स्पेन??#FootballTakesOverpic.twitter.com/vYNZLpGwPf
— FIFAHindi ??⚽? (@FIFAHindi) October 28, 2017
इस मैच को देखने के लिए 66, 684 फुटबॉल प्रेमी अभी स्टेडियम में मौजूद है। फुटबॉल ने 'टेक ओवर' कर लिया है। बहुत बहुत धन्यवाद, भारत।??#FIFAU17WC #FootballTakesOver pic.twitter.com/abgxv0dFDZ
— FIFAHindi ??⚽? (@FIFAHindi) October 28, 2017
Edited by Staff Editor
Comments
GIF
Coming soon!
Comment in moderation