इंग्लिश प्रीमियर लीग के मुकाबलों में चेल्सी ने अपने घरेलू मैदान पर न्यूकासल को हराते हुए पूरे 3 अंक हासिल किए। रूस-यूक्रेन युद्ध के नाम पर चेल्सी के मालिक पर लगाए गए प्रतिबंधों और क्लब पर लगाए गए सेंक्शन का दर्द झेल रही चेल्सी के लिए जीत राहत के रूप में आई। स्टैमफोर्ड ब्रिज के मैदान पर हुए मैच में मैच के आखिरी मिनटों में कावी हावर्ट्ज के गोल की बदौलत चेल्सी ने 1-0 से जीत दर्ज की।
हाल ही में ब्रिटिश सरकार ने न सिर्फ चेल्सी के मालिक रोमन एब्रामोविच की सारी सम्पत्ति फ्रीज कर दी बल्कि क्लब के संचालन पर भी तमाम वित्तीय पाबंदियां लगा दीं। ऐसे में चेल्सी के खिलाड़ी ही नहीं बल्कि फैंस भी परेशान हैं। लेकिन इन सब परेशानियों से उबरते हुए अपने दर्शकों के बीच चेल्सी ने अंतिम मिनटों मे न्यूकासल पर जीत दर्ज कर फैंस को खास तोहफा दिया।
इस जीत के बाद चेल्सी के 28 मैचों से 59 अंक हो गए हैं और वो मैनचेस्टर सिटी और लिवरपूल के बाद लीग टेबल में तीसरे स्थान पर है। ये चेल्सी की लगातार 5वीं जीत है। टीम दूसरे स्थान पर काबिज लिवरपूल से अब महज 7 अंक पीछे है और फैंस चाहेंगे कि इस बार उनकी टीम टॉप पर रहते हुए लीग का खिताब अपने नाम करे।
चेल्सी के अलावा आर्सेनल ने भी अपना मुकाबला जीतकर लीग टेबल में चौथा स्थान फिर से हासिल कर लिया। लीसेस्टर सिटी को 2-0 से हराते हुए आर्सेनल ने भी 3 अंक अर्जित किए और 26 मैचों से 51 अंक लेकर टीम फिलहाल मैनचेस्टर यूनाइटेड को एक स्थान नीचे खिसकाकर खुद चौथे स्थान पर पहुंच गई। आर्सेनल के लिए पहला गोल थॉमस पार्टे ने 11वें मिनट में किया जबकि दूसरा गोल एलेहांद्रे लेकाजेटे ने दूसरा गोल 59वें मिनट में पेनेल्टी के रूप में किया।
अन्य मुकाबलों में वेस्ट हैम ने होम ग्राउंड में खेलते हुए एस्टन विला को 2-1 से मात दी। वेस्ट हैम ने इस सीजन अपने सभी घरेलू मुकाबलों में गोल दागे हैं। वेस्ट हैम फिलहाल लीग टेबल में छठे स्थान पर हैं। वोल्वरहैम्पटन वोल्व्स ने एवर्टन को 1-0 से हराते हुए लीग टेबल में सातवां स्थान हासिल किया। एक अन्य मुकाबले में लीड्स यूनाईटेड ने नॉर्विच सिटी को 2-1 से हराया।