प्रीमियर लीग के नए सीजन में मैनचेस्टर यूनाईटेड ने जीत की राह पकड़ ली है। टीम ने अपने पांचवे मुकाबले में लीसेस्टर सिटी को 1-0 से मात देकर पूरे 3 अंक कमाए। सीजन के अपने शुरुआती दो मैच गंवाने के बाद फैंस के निशाने पर आए क्लब ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। क्लब ने इससे पहले लिवरपूल और साउथैम्पटन को भी मात दी थी।
लीसेस्टर सिटी के होम ग्राउंड में हो रहे मुकाबले में इकलौता गोल यूनाईटेड के लिए जेडन सांचो ने 23वें मिनट में दागा। क्लब के नए मैनेजर एरिक टैन हैग की डिफेंसिव टेक्निक पिछले तीन मुकाबलों में साफ देखी जा रही है और भले ही टीम बहुत ज्यादा गोल न दाग रही हो, वह गोल भी कम से कम ही खा रही है। यूनाईटेड के फिलहाल 5 मुकाबलों से कुल 9 अंक हैं और टीम अंक तालिका में पांचवे नंबर पर है। वहीं लीसेस्टर सिटी के लिए अभी तक लीग का नया सीजन बुरे सपने की तरह चल रहा है। टीम ने पिछले 5 में से 4 मुकाबले हारे हैं जबकि शुरुआती मुकाबला ड्रॉ खेला था।
खास बात ये है कि पिछले तीन मुकाबलों की तरह इस बार भी प्लेइंग इलेवन में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और हैरी मैक्ग्वायर को जगह नहीं मिली। फॉरवर्ड के रूप में हैग ने सिर्फ मार्कस रशफोर्ड को रखा। रोनाल्डो को 68वें मिनट में सब्स्टिट्यूट के तौर पर मैदान में भेजा गया जबकि हैरी मैक्गावयर को मौका ही नहीं मिला। ऐसे में फैंस को लग रहा है कि धीरे-धीरे इन दो सीनियर खिलाड़ियों की टीम में अहमियत पूरी तरह ही खत्म हो जाएगी। शायद यही वजह रही कि लगातार रोनाल्डो के क्लब छोड़ने की बातें सामने आ रही थीं।
यूनाईटेड की असली चुनौती 4 सितंबर को सामने आएगी जब क्लब को सीजन का अपना छठा मैच आर्सेनल के खिलाफ खेलना होगा। आर्सेनल ने अभी तक खेले गए पांचो मुकाबले जीते हैं और ऐसे में यूनाईटेड के लिए विरोधी टीम को हराना आसान नहीं होगा।