EPL : लिवरपूल की बोर्नमाउथ के खिलाफ चौंकाने वाली हार, सालाह ने मिस की पेनेल्टी, चेल्सी की लगातार दूसरी जीत

प्रीमियर लीग में सालाह ने पहली बार कोई पेनेल्टी मिस की है।
प्रीमियर लीग में सालाह ने पहली बार कोई पेनेल्टी मिस की है।

इंग्लिश क्लब लिवरपूल को प्रीमियर लीग के अपने 26वें मैच में करारी हार मिली है। लिवरपूल को बोर्नमाउथ ने चौंकाने वाले अंदाज में 1-0 से मात दी। पिछले हफ्ते ही मैनचेस्टर यूनाईटेड को 7-0 के बड़े अंतर से हराने वाली लिवरपूल को बोर्नमाउथ ने अपने होमग्राउंड पर मात देकर करारा झटका दिया है। मैच का इकलौता गोल 28वें मिनट में बोर्नमाउथ के फिलीप बिलिंग ने दागा। हैरानी की बात यह है कि मैच से पहले बोर्नमाउथ लीग में आखिरी नंबर पर चल रही थी।

For the first time in his PL career, Mo Salah completely missed the target on a penalty 😳 https://t.co/1JR6RPnYzA

लिवरपूल के पास मैच बचान का मौका था लेकिन टीम के स्ट्राइकर मो सालाह 70वें मिनट में मिली पेनेल्टी को गोल में तब्दील नहीं कर पाए और टीम को आखिरकार हार मिली। टीम का डिफेंस विरोधी खिलाड़ियों के अटैक को आंकने में नाकामयाब रहा और खुद भी दूसरे हाफ में लिवरपूल के अटैकिंग फॉरवर्ड काफी बिखरे हुए नजर आए। फिलहाल लिवरपूल अंक तालिका में 42 अंक लेकर पांचवे नंबर पर है।

Defeat at Bournemouth. https://t.co/E4E2MM0x1g

प्वाइंट टेबल में टॉप 4 में रहने वाली टीमें ही अगले साल की UEFA चैंपियंस लीग में सीधे प्रवेश पाएंगी, ऐसे में लिवरपूल के लिए सीजन के बाकि मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करना काफी अहम हो गया है। वहीं बोर्नमाउथ को इस चौंकाने वाली जीत की वजह से काफी राहत मिली है क्योंकि फिलहाल टीम अंक तालिका में एक स्थान चढ़कर 17वें स्थान पर पहुंच गई है। लीग के अंत में भाग लेने वाली 20 टीमों में से आखिरी तीन टीमें इस लीग से रेलिगेट यानि हटकर निचले स्तर की लीग में खेलने के लिए पहुंच जाती हैं।

⚪️ @SpursOfficial open up a 6️⃣-point gap over Liverpool 👀 https://t.co/d8xqn2BrMv

दिन के अन्य मुकाबलों में चेल्सी ने लेस्टर सिटी को 3-1 से मात दी। पिछले मैच में लीड्स यूनाईटेड को हराने वाली चेल्सी इस जीत के साथ अंक तालिका में 10वें नंबर पर बनी हुई है। पिछली बार की चैंपियन मैनचेस्टर सिटी ने क्रिस्टर पैलेस को बड़ी मुश्किल से 1-0 से हराया। सेलहर्स्ट पार्क में हुए मैच में सिटी के लिए अर्लिंग हालांद ने 78वें मिनट में पेनेल्टी से गोल दागा जो मुकाबले का इकलौता गोल रहा। सिटी के पास 27 मैचों से कुल 61 अंक हैं और वह आर्सेनल के बाद तालिका में दूसरे स्थान पर हैं। हैरी केन की टॉटनहैम ने नॉटिंघम फॉरेस्ट पर 3-1 से जीत दर्ज की जबकि एवर्टन ने ब्रेंटफोर्ड को 1-0 से हराया। लीड्स यूनाईटेड और ब्राइटन ने 2-2 से ड्रॉ खेला।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Be the first one to comment