EPL - मैनचेस्टर यूनाईटेड की करारी हार, टीम और कोच पर फूटा फैंस का गुस्सा

ब्रेंटफोर्ड के खिलाफ उनके डिफेंस को भेदने में रोनाल्डो समेत सभी खिलाड़ी नाकाम रहे
ब्रेंटफोर्ड के खिलाफ उनके डिफेंस को भेदने में रोनाल्डो समेत सभी खिलाड़ी नाकाम रहे

मैनचेस्टर यूनाईटेड का इंग्लिश प्रीमियर लीग के नए सीजन में खराब प्रदर्शन जारी है। टीम को इस सीजन के अपने दूसरे मुकाबले में ब्रेंटफोर्ड के हाथों 4-0 से करारी हार झेलनी पड़ी। साल 1938 के बाद ब्रेंटफोर्ड के खिलाफ यूनाईटेड की ये पहली हार है। सीजन के अपने पहले मैच में टीम ब्राइटन से 2-1 से हारी थी, लेकिन दूसरे मैच में मिली इस बड़ी हार के बाद तो क्लब के फैंस का गुस्सा सोशल मीडिया पर बुरी तरह फूटा। फैंस टीम के खिलाड़ियों के साथ ही नए कोच एरिक टैन हैग पर भी निशाना साध रहे हैं। हैग क्लब के पिछले 100 साल के इतिहास में पहले कोच हैं जिनकी देखरेख में क्लब ने सीजन के लगातार दो मैच गंवाए हैं।

ब्रेंटफोर्ड के जीटेक कम्यूनिटी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में यूनाईटेड की टीम शुरुआती मिनट से ही थकी हुई और पिछड़ती हुई दिखी। टीम का तालमेल बेहद खराब रहा जिसका फायदा ब्रेंटफोर्ट के अटैक ने उठाया। जॉश डा सिल्वा (10वां मिनट), मथियास जेनसन (18वां मिनट), बेन मी (30वां मिनट) और ब्रायन मब्यूमो (35वां मिनट) ने ब्रेंटफोर्ड के लिए गोल दागते हुए यूनाईटेड की हालत खराब कर दी। रोनाल्डो, कप्तान हैरी मैक्ग्वायर, ब्रूनो फर्नान्डिज,मार्कज रशफोर्ड जैसे खिलाड़ियों की कोशिशें नाकाम रहीं।

गोलकीपर पर फोड़ा ठीकरा

मैच के बाद क्लब के मैनेजर हैग ने हार का ठीकरा गोलकीपर डेविड डी गाया पर फोड़ा है। डी गाया ने मैच में विरोधी टीम की ओर से किए गए चारों गोल को रोकने में भारी गलतियां की। खासतौर पर शुरुआती दो गोलों में तो डी गाया जैसे खिलाड़ी से गोल रोकने की पूरी उम्मीद थी, लेकिन वो विरोधी खिलाड़ियों के मूव्स को समझ ही नहीं पाए।

भागने लगे फैंस

मैच के पहले ही हाफ में टीम का इतना बुरा हाल देख मैनचेस्टर यूनाईटेड के फैंस स्टेडियम छोड़कर जाते दिखे।

हाल ही में टीम के बुरे प्रदर्शन को देखते हुए क्लब के कई फैंस ने सोशल मीडिया पर क्लब के 23 अगस्त को लिवरपूल के साथ होने वाले मैच का बायकॉट करने का अनुरोध किया है। और ब्रेंटफोर्ड के खिलाफ हार के बाद तो चर्चा तेज हो गई है कि शायद लिवरपूल के साथ होने वाले मैच में यूनाईडेट के होम ग्राउंड पर दर्शक दिखें ही ना।

मैच के दौरान यूनाईटेड की हालत देखकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए सोशल मीडिया पर मीम्स भी वायरल हुए। रोनाल्डो पिछले साल युवांटिस को छोड़कर यूनाईटेड में आए थे।

पिछले सीजन रोनाल्डो ने टीम के लिए कई गोल भी किए लेकिन टीम लीग में छठे नंबर पर रही थी। और अब इस सीजन के शुरुआती प्रदर्शन को देख फैंस रोनाल्डो के इस क्लब में आने के फैसले को गलत बता रहे हैं।

फिलहाल लीग की अंक तालिका में दो हार और गोल डिफरेंस के आधार पर यूनाईटेड आखिरी नंबर पर है।

Quick Links