मैनचेस्टर यूनाईटेड ने इंग्लिश प्रीमियर लीग के पिछले मैच में सिटी के हाथों शर्मनाक हार के बाद धमाकेदार वापसी करते हुए एवर्टन पर 2-1 से जीत हासिल की। यूनाईटेड की जीत के हीरो रहे क्रिस्टियानो रोनाल्डो जिन्होंने निर्णायक गोल दागा और अपने क्लब करियर में 700 गोल के आंकड़े को भी छू लिया और ऐसा करने वाले इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
गुडिसन पार्क में हुए मुकाबले में 5वें मिनट में ही एवर्टन के लिए ऐलेक्स इवोबी ने गोल कर खाता खोला। लेकिन 15वें मिनट में एंथनी मार्शल की मदद से एंटोनी ने गोल दाग यूनाईटेड को बराबरी पर ला दिया। 44वें मिनट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने गोल दागते हुए यूनाईटेड को 2-1 की बढ़त दिलाई जो निर्णायक रही। खास बात ये है कि एक बार फिर रोनाल्डो स्टार्टिंग इलेवन में नहीं थे और 29वें मिनट में बतौर सब्स्टिट्यूट लाए गए थे। रोनाल्डो के गोल के बाद एंटोनी ने उनके साथ बेहद खास पोज देकर जश्न मनाया।
रोनाल्डो ने अपने कुल 700 क्लब गोल में से यूनाईटेड के लिए 144 गोल दागे हैं। फिलहाल खराब प्रदर्शन से जूझ रहे रोनाल्डो का ये इस सीजन का सिर्फ दूसरा गोल है,लेकिन फैंस का मानना है कि इस ऐतिहासिक आंकड़े को छूने के बाद उनका खेल काफी बेहतर होता दिखेगा। रोनाल्डो के कुल 700 क्लब गोल के बाद दूसरे नंबर पर लायोनल मेसी हैं जिनके खाते में कुल 690 गोल हैं जबकि तीसरे नंबर पर ब्राजील के लेजेंड पेले का नाम है।
फिलहाल इस जीत के बाद यूनाईटेड के 8 मैचों से कुल 15 अंक हैं और टीम अंक तालिका में पांचवे नंबर पर है। दिन के अन्य मैच में क्रिस्टल पैलेस ने लीड्स यूनाईटेड पर 2-1 से जीत हासिल की। इस जीत के साथ पैलेस एक स्थान ऊपर 15वें नंबर पर आ गई है जबकि लीड्स एक स्थान के नुकसान के साथ 14वें नंबर पर है। वहीं वेस्ट हैम ने फुलहैम के खिलाफ अपने गृह मैदान में 3-1 से जीत हासिल कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। टीम फिलहाल 13वें स्थान पर है।