लियोन के स्टेड दे लियोन में रविवार को ग्रुप-ए में हुए मुकाबले में जीत हासिल करने वाले देश अल्बानिया का यह किसी बड़े टूर्नामेंट में पहला गोल है। मुकाबले के 43वें मिनट में साडिको ने अल्बानिया के लिए गोल दागा और टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। लाख कोशिशों के बावजूद रोमानिया प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ जवाबी हमला करने में नाकाम रहा। अल्बानिया को इस जीत से टूर्नामेंट के नॉकआउट (अंतिम-16) में जाने का एक अवसर मिल गया है। अल्बानिया के पास अब अपने ग्रुप में तीन अंक हैं और उसके लिए यह नॉकआउट में जाने के लिए काफी हैं। हालांकि, अभी टीम को टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही बाकी की टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा। --आईएएनएस
Edited by Staff Editor