दमित्री पायेट की ओर से मुकाबले की समाप्ति से एक मिनट पहले दागे गए गोल की बदौलत मेजबान टीम प्रतिद्वंद्वी टीम को हराने में कामयाब रही। सेंट डेनिस के स्टेड डी फ्रांस में टूर्नामेंट के ग्रुप-ए में हुए इस मुकाबले की शुरुआत काफी रोमांचक रही। दोनों ही टीमों के बीच गोल दागने के लिए संघर्ष होते देखा गया। इसी कारण पहला हॉफ बिना किसी गोल के पूरा हुआ। मध्यांतर के बाद 58वें मिनट में ओलिवर गिरौड की ओर से दागे गए पहले गोल ने फ्रांस को 1-0 से बढ़त दिलाई। हालांकि, कुछ ही देर बाद रोमानिया के बोगडान स्टेंक्यू के पेनल्टी पर किए गए गोल ने इसे 1-1 से बराबरी पर ला खड़ा किया। ड्रॉ की ओर बढ़ रहे इस मुकाबले को 89वें मिनट में पाएट के गोल ने खेल को फ्रांस की जीत में तब्दील कर दिया। मुकाबले के पहले हॉफ में भी फ्रांस की ओर से गोल दागने के कई प्रयास किए गए, लेकिन सभी प्रयास विफल रहे। इस बीच, रोमानिया के व्लेद किरिकेश को 32वें और रजवान रैट को 45वें मिनट में पीला कार्ड दिखाया गया। फ्रांस को मध्यांतर के बाद गोल दागकर बढ़त देने वाले गिरौड को 69वें मिनट में पीला कार्ड दिखाकर चेतावनी दी गई। टूर्नामेंट में फ्रांस का अगला मुकाबला 16 जून को अल्बेनिया से होगा। --आईएएनएस