माटमट एटलांटिक्वे स्टेडियम में 120 मिनट तक चला यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी संघर्षपूर्ण रहा। दोनों टीमों के बीच 18 पेनाल्टी के बाद परिणाम की घोषणा संभव हुई।
पेनाल्टी में जर्मनी ने इटली को 6-5 से मात दी और यूरो कप खिताब जीतने की उम्मीद को बरकरार रखा।
मुकाबले के पहले हाफ में दोनों टीमों की ओर से एक भी गोल नहीं दागा गया। मध्यांतर के बाद जर्मनी ने बढ़त बनाते हुए 65वें मिनट में पहला गोल दागा। टीम की ओर से पहला गोल मेसुट ओजिल ने किया।
इटली ने भी फुर्ती दिखाते हुए 78वें मिनट में गोल दागकर मुकाबला 1-1 से बराबर कर दिया। इस कारण मुकाबले के तय समय (90 मिनट) तक दोनों टीमें बराबरी पर रहीं। टीम के लिए गोल लियोनाडरे बोनुकी ने किया।
इसके बाद दोनों टीमों को अतिरिक्त समय भी दिया गया, लेकिन निष्कर्ष नहीं निकला।
इसके बाद मुकाबला पेनाल्टी की ओर बढ़ा। दोनों टीमों को नौ-नौ पेनल्टी दी गई, जिसमें जर्मनी ने इटली पर बाजी मारे हुए छह सफल गोल किए।
इस रोमांचक मुकाबले में इटली केवल पांच गोल ही जर्मनी के नेट पर दाग सकी, जिसके कारण उसे हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
इस क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मिली जीत के साथ ही जर्मनी ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है और उसकी खिताब जीतने की उम्मीद भी बरकरार है।
सेमीफाइनल में जर्मनी का मुकाबला फ्रांस और आइसलैंड के बीच रविवार को होने वाले क्वार्टर फाइनल मुकाबले की विजेता टीम से होगा।
--आईएएनएस
Published 03 Jul 2016, 13:24 IST