फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। आज फुटबॉल के इस महाकुंभ का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। 1998 में आखिरी बार वर्ल्ड कप जीतने वाली फ्रांस का सामना पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल खेल रही क्रोएशिया से होगा। क्रोएशिया के लिए ये एक ऐतिहासिक लम्हा होगा और वो यहां पर इतिहास रचने के इरादे से मैदान में उतरेंगे। वहीं फ्रांस की टीम 1998 में खिताब जीत चुकी है जबकि 2006 के वर्ल्ड कप में उन्हें दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा था। आइए जानते हैं आज का फाइनल मुकाबला आप कहां और कब लाइव देख सकते हैं। फीफा वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला कब और कहां होगा ? फ्रांस और क्रोएशिया के बीच आज फीफा विश्व कप का फाइनल मुकाबला रात 8:30 बजे से खेला जाएगा। ये मैच रूस की राजधानी मॉस्को के लुझनिकी स्टेडियम में खेला जाएगा। फीफा वर्ल्ड कप फाइनल आप टीवी पर किस चैनल पर देख सकते हैं। फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला आप Sony Ten पर देख सकते हैं। अगर आप इंग्लिश कमेंट्री के साथ इसे देखना चाहते हैं तो Sony Ten 2 पर देख सकते हैं और अगर आपको हिंदी कमेंट्री के साथ मैच का लुत्फ उठाना है तो फिर आप Sony Ten 3 पर मैच का सीधा प्रसारण देख सकते हैं। इसके अलावा अगर आप डीटीएच सब्सक्राइबर हैं तो फिर DD Sports पर भी जाकर मैच देख सकते हैं। टीवी के अलावा आप ऑनलाइन इस मैच को कहां पर देख सकते हैं अगर आप कहीं रास्ते में हैं और टीवी पर मैच नहीं देख पा रहे हैं तो फिर निराश होने की जरुरत नहीं। आप फाइनल मुकाबले को ऑनलाइन भी देख सकते हैं। अगर आप Jio सब्सक्राइबर हैं तो फिर Sony Ten और Sony Ten 2 पर जाकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। अगर आप जियो सब्सक्राइबर नहीं भी हैं तो Sony Liv के ऐप पर जाकर आप मैच देख सकते हैं।