वर्ल्ड कप 2018, 15वां दिन: आज होने वाले सभी मुकाबलों का प्रीव्यू

फीफा वर्ल्ड कप 2018 के 14वें दिन ग्रुप एफ और ग्रुप जी की सभी टीमों ने अपने ग्रुप के आखिरी मैच खेलें। सबसे बड़ा उलटफेर ग्रुप एफ में देखने मिला जहां कोरिया रिपब्लिक के हाथों 2-0 से हारकर डिफेंडिंग चैंपियन जर्मनी का सफर यहीं खत्म हो गया। इसके साथ ही ग्रुप एफ से मेक्सिको और स्वीडन ने अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर लिया। वहीं ग्रुप ई से ब्राज़ील और स्विट्जरलैंड ने अगले राउंड के लिए क्वालीफाई किया।

ये रहे भारतीय समय अनुसार टूर्नामेंट में आज होने वाले मुकाबले:

जापान बनाम पोलैंड (ग्रुप एच, शाम 7.30 बजे)

सेनेगल बनाम कोलंबिया (ग्रुप एच, शाम 7.30 बजे)

पनामा बनाम ट्यूनीशिया (ग्रुप जी, रात 11.30 बजे)

इंग्लैंड बनाम बेल्जियम (ग्रुप जी, रात 11.30 बजे)

जापान बनाम पोलैंड

वर्ल्ड कप 2018 के ग्रुप एच में जापान 4 अंकों के साथ टॉप पर है तो वहीं पोलैंड की टीम बिना खाता खोले आखिरी स्थान पर है। अगले राउंड के लिए अपनी जगह पक्की करने के लिए जापान को यहां हर हाल में मैच जीतने की ज़रूरत है। यहां जापान की हार या ड्रॉ होने की स्थिति में उनके अगले राउंड में जाने की संभावना ग्रुप के दूसरे मैच में निर्भर हो सकती है।

वहीं अपने दोनों मैच हारकर पोलैंड टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है लेकिन वो इस मैच में जीत दर्ज कर सम्मान के साथ टूर्नामेंट को अलविदा कहने के इरादे से उतरेगी। कल के मैच में हमने कोरिया को बड़ा उलटफेर करते देखा और यहां पोलैंड भी कुछ ऐसा ही करने के इरादे से उतरेगी।

मैच का रुख बदलने लायक खिलाड़ी: रॉबर्ट लेवानडॉस्की

संभावित नतीजा: जापान की जीत


सेनेगल बनाम कोलंबिया

इस मैच की अहमियत दोनों टीमों के खिलाड़ी अच्छे से जानते हैं। जहां कोलंबिया की टीम पहले मैच में जापान के हाथों मिली हार के बाद वापसी कर रही है तो वहीं सेनेगल की टीम ने भी अपने आप को राउंड ऑफ 16 में पहुंचने की रेस में बनाए रखा है। ये मैच दोनों टीम के लिए किसी नॉकआउट मैच से कम नहीं है क्योंकि यहां उनकी हार उनका सफर खत्म कर सकती है।

मैच का रुख बदलने लायक खिलाड़ी: हामेज़ रोड्रिगेज

संभावित नतीजा: कोलंबिया की जीत


पनामा बनाम ट्यूनीशिया

ग्रुप जी से इंग्लैंड और बेल्जियम पहले ही अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। यहां पर पनामा और ट्यूनीशिया की टीम अबतक एक भी अंक हासिल नहीं कर पाई है और जाते-जाते पॉजिटिव नोट पर फीफा वर्ल्ड कप 2018 को अलविदा कहना चाहेगी।

मैच का रुख बदलने लायक खिलाड़ी: फिलिपे ब्लोये

संभावित नतीजा: पनामा की जीत


इंग्लैंड बनाम बेल्जियम

ग्रुप जी से ये दोनों टीमें पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है और ग्रुप स्टेज में अबतक अपने दोनों मैच जीत चुके हैं। अगले राउंड में कदम रखते हुए दोनों ही टीमें यहां जीत के साथ जाना चाहेगी। टीम अपना मोमेंटम टूटने नहीं देना चाहेगी। इस मैच का नतीजा ग्रुप स्टैंडिंग में पहले और दूसरे स्थान पर असर डालेगा। इंग्लैंड और बेल्जियम दोनों को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है और इसलिए उनकी ये भिड़ंत दिलचस्प होगी।

मैच का रुख बदलने लायक खिलाड़ी: ईडन हेजार्ड

संभावित नतीजा: बेल्जियम की जीत