इंग्लैंड की टीम कतर फुटबॉल विश्व कप 2022 के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई है। कप्तान हैरी केन की अगुवाई में इंग्लिश टीम ने सेनेगल को राउंड ऑफ 16 के मैच में 3-0 से हराया। टीम के लिए बुकायो साका, हैरी केन और जॉर्डन हेंडरसन ने गोल दागे।
पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच अच्छी भिड़ंत हुई। लेकिन 38वें मिनट में हेंडरसन ने जूड बेलिंघम की मदद से गोल दाग डेडलॉक को खत्म किया और इंग्लैंड को 1-0 से आगे किया। 6 मिनट बाद कप्तान केन ने गोल दागा और इंग्लैंड को 2-0 की बढ़त मिल गई। हैरी केन इसी के साथ वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 11 गोल दागने वाले खिलाड़ी बन गए। केन को पिछले विश्व कप में 6 गोल के लिए गोल्डन बूट मिल चुका है।
57वें मिनट में बुकायो साका की ओर से गोल आया और इंग्लिश टीम को 3-0 की बड़ी बढ़त मिली। फिल फोडेन ने बाद के दोनों गोल के लिए असिस्ट किया। इसके बाद कोई गोल नहीं हुआ और फाइनल टाइम के साथ ही इंग्लैंड की टीम 9वीं बार प्रतियोगिता के क्वार्टरफाइनल में पहुंची है।
इंग्लैंड की टीम पिछले विश्व कप में सेमीफाइनल तक पहुंचकर हारी थी और फिर चौथे स्थान पर रही थी। वहीं अपना तीसरा विश्व कप खेल रही सेनेगल की टीम दूसरी बार क्वार्टरफाइनल में जाने से रह गई। साल 2002 में अपने पहले विश्व कप मेन ड्रॉ में खेलते हुए सेनेगल ने अंतिम 8 में जगह बनाई थी। लेकिन इस बार टीम का सफर राउंड ऑफ 16 में ही थम गया।
इंग्लैंड का सामना अब क्वार्टरफाइनल मेंं गत चैंपियन फ्रांस से होगा। यह मैच काफी धमाकेदार होने की उम्मीद है। दोनों टीमों के बीच आज तक कुल 31 मैच खेले गए हैं जिनमें से 17 मुकाबले इंग्लिश टीम ने जीते हैं जबकि 9 मुकाबलों में फ्रांस ने जीत हासिल की है।
विश्व कप में ये दोनों टीमों की तीसरी भिड़ंत होगी। इससे पहले हुए विश्व कप के दो मैचों में जीत इंग्लैंड के ही नाम रही। इस बार का क्वार्टरफाइनल मैच 10 दिसंबर के दिन अल-बयात स्टेडियम में खेला जाएगा।