अफ्रीकन नेशन्स कप की विजेता सेनेगल की टीम ने कतर में हो रहे फुटबॉल विश्व कप के राउंड ऑफ 16 में स्थान पक्का कर लिया है। ग्रुप ए के अपने आखिरी मैच में टीम ने इक्वाडोर के खिलाफ 2-1 से जीत दर्ज की और दूसरी बार नॉकआउट दौर में पहुंच गई। खास बात ये है कि टीम का ये सेनेगल का केवल तीसरा ही विश्व कप है।
खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए मुकाबले में दोनों टीमों के बीच काफी अच्छी टक्कर देखने को मिली। कतर की टीम पहले ही ग्रुप ए से बाहर हो चुकी थी, ऐसे में इस मैच को जो भी टीम जीतती, उसका अगले दौर में जाना तय था। मैच के पहले हाफ के अंत की ओर सेनेगल को पेनेल्टी का मौका मिला और इस्माइला सार ने इसे गोल में बदल सेनेगल को शुरुआती बढ़त दिलाई।
दूसरे हाफ में इक्वाडोर के लिए काइसेडो ने 67वें मिनट में गोल दाग टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। लेकिन तीन मिनट बाद ही कालिदोउ कुलिबाली ने गोल कर सेनेगल को 2-1 से आगे किया और यह स्कोर निर्णायक रहा। इक्वाडोर के कप्तान और शुरुआती दोनों मैचों के हीरो रहे एनर वेलेंसिया कोई गोल नहीं कर सके और 90वें मिनट में चोटिल होकर स्ट्रेचर पर बाहर गए।
सेनेगल की टीम ने टूर्नामेंट में अपना पहला मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ गंवाया था जबकि इक्वाडोर ने कतर को हराकर अपने पहले मैच में जीत हासिल की थी। इसके बाद इक्वाडोर ने नीदरलैंड्स के खिलाफ तक ड्रॉ खेला था। लेकिन सेनेगल के खिलाफ हुए मैच में टीम की लय थोड़ी कमजोर दिखी। सेनेगल की टीम अब राउंड ऑफ 16 में ग्रुप बी की टॉप टीम इंग्लैंड का सामना करेगी और ये मुकाबला 4 दिसंबर को खेला जाएगा।
सेनेगल ने पहली बार साल 2002 में विश्व कप के लिए क्वालिफाई किया और तब टीम क्वार्टर - फाइनल तक पहुंची थी। 2018 में टीम ने फिर विश्व कप के लिए क्वालिफाई किया लेकिन इस बार ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी।