फीफा की पहली महिला महासचिव निर्वाचित

IANS

इसकी घोषणा फीफा के अध्यक्ष गियानी इन्फेंटिनो द्वारा शुक्रवार को मेक्सिको सिटी में की गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, फीफा की 66वीं कांग्रेस के दौरान इन्फेंटिनो ने कहा कि समौरा इस पद के लिए सबसे उपयुक्त दावेदार थीं, जो 2015 में भ्रष्टाचार के मामलों के कारण फीफा की धुंधली पड़ी छवि में निखार लाने में मदद करेंगी। परिषद के समाने गियानी ने कहा, "वह एक बेहतरीन इंसान हैं और साथ ही उनके पास संगठनों, बड़े बजट, मानव संसाधन, स्टाफ और वित्त को संभालने का अनुभव है। वह निश्चित तौर पर फीफा में कुछ नयापन लेकर आएंगी।" गियानी ने आगे कहा कि समौरा का चयन विविधता और लैंगिक समानता के प्रति एक प्रतिबद्धता है। फीफा अध्यक्ष ने कहा, "मैं लैंगिक समानता और विविधता की जरूरत में विश्वास रखता हूं। मैंने आपको यह भी कहा है कि मैं कहने के बजाए करने में विश्वास रखता हूं। इतने लोगों से मिलने के बाद मैंने सामौरा का नाम परिषद को भेजा।" गियानी ने यह भी कहा कि अब फीफा के रोजमर्रा के प्रशासन की अधिकतम जिम्मेदारी महिला महासचिव के हाथों में है। उनके पास 21 वर्ष का अनुभव है। सामौरा को इस पद पर बैठने की अनुमति फीफा के अनुच्छेद 37 में दिए गए आवश्यक मानदंडों पर खरा उतरने और स्वतंत्र समीक्षा समिति द्वारा किए जा रहे मूल्यांकन के बाद मिलेगी। --आईएएनएस

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now