फुटबॉल राउंड-अप: आर्सेनल की चेल्सी पर बड़ी जीत

आर्सेनल ने चेल्सी को 3-0 से हराया पिछले 4 मैचों में आर्सेनल की यह चौथी जीत है औऱ वह अपने प्रदर्शन से सभी फैंस का दिल जीत रही है। आर्सनल पूरे मुकाबले में चेल्सी पर हावी रहा। आर्सनल की इस शानदार जीत में एक गोल मिडफील्डर ओजिल के नाम भी रहा, जिनका साल 2016 में ये एमिरेट्स स्टेडियम यानी होम ग्राउंड पर पहला गोल था। हार की हैट्रिक के बाद लेस्टर के खिलाफ मैनचेस्टर यूनाइटेड को मिली जीत पिछले 3 मुकाबलों में लगातार मिली हार के बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड ने आखिरकार जीत का स्वाद लेस्टर सिटी को हराकर चखा। ये जीत कोई छोटी जीत नहीं थी बल्कि मौरिन्हो की टीम ने लेस्टर को इस मुकाबले में 4-1 से हराया। इस मुकाबले में पॉल पोग्बा ने यूनाइटेड के लिए अपना पहला गोल किया और बड़ी बात ये रही कि रूनी को मौरिन्हो अंतिम 11 में शामिल करने में नाकाम रहे। मैनचेस्टर सिटी का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी पैप गार्डियोला की टीम ने स्वान सी सिटी के खिलाफ 3-1 की शानदार जीत के साथ मजबूती से एक कदम अंक तालिका में और आगे बढ़ाया है। लिबर्टी स्टडियम में हुए इस मुकाबले में सिटी ने पहली सीटी बजने के साथ ही स्वान सी सिटी पर हावी होना शुरू कर दिया था और आखिर तक हावी रही। इस मुकाबले में एगुएरो ने 2 और रहीम स्टीर्लिंग ने एक गोल किया और लीग में सिटी के खाते में एक और दमदार जीत डाल दी। हल सिटी को लिवरपुल ने 5 - 1 से हराया जेम्स मिल्नर के दो शानदार गोल यूं तो मुकबाले में लिवरपुल को जीताने के लिए काफी थे लेकिन इस टीम ने पूरे 90 मिनट में इतने मौके बनाए कि आखिर में हर किसी को स्कोरकार्ड पर 5 गोल भी कम लग रहे थे। प्रीमियर लीग के इस सीजन में लिवरपुल के अब तक के सफर में ये जीत शायद उनके लिए सबसे खास हो। प्रीमियर लीग के मुकाबलों के नतीजे: एएफसी बॉर्नमाउथ 1 - 0 एवर्टन मिडिल्सबरो 1 – 2 टोटेनहम हॉटस्पर स्टॉक सिटी 1 – 1 वेस्ट ब्रोमविच एलबियन संडरलैंड 2 – 3 क्रिस्टल पैलेस वेस्ट हैम 0-3 साउथैम्पटन


मेसी के बिना भी बार्सिलोना ने दर्ज की बड़ी जीत

इन मुकाबलों के अलावा बड़ी खबर पिछले हफ्ते की शुरूआत में भी आई थी, जहां बार्सिलोना और एटलेटिको मैड्रिड के मुकाबले में मेसी को ग्रोइन इंजरी होनें के कारण उन्हें 3 हफ्तों के लिए बाहर होना पड़ा है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा था। हांलकि इसके बाद बार्सिलोना ने स्पोर्टिंग गिजोन के खिलाफ 5-0 से एकतरफा जीत हासिल की, इस मुकाबले में नेमार ने 2 सुआरेज ने 1 और रफीना के साथ-साथ टूरान ने 1-1 गोल दागा। जिडान के फैसले से नाराज रोनाल्डो, मैड्रिड को करना पड़ा ड्रॉ से संतोष तो वहीं जिडान के एक फैसले ने लास पालमास के खिलाफ रोनाल्डो को मैच के दौरान ही निराश और कोच के फैसले से नाखुश कई बार पाया। हांलाकि जिडान ने अपनी मैच के बाद अपनी सफाई में कहा कि “ये सिर्फ चैंपियंस लीग मैच से पहले रोनाल्डो के आराम के लिए लिया गया फैसला था, न कि इसलिए कि लास पालमास के खिलाफ उन्होंने खराब खेला” लेकिन मैच के दौरान रोनाल्डो कई बार नाखुश दिखे और आखिरकार ये मुकाबला भी ड्रॉ रहा रोनाल्डो जबतक मैदान पर थे मैड्रिड 2-1 से मुकाबले में आगे थी । लेकिन उनके बाहर जाने के बाद ही लास पालमस ने गोल कर मुकाबले को बराबरी पर खत्म किया एटलेटिको मैड्रिड ने डीपोर्टीवो को 1-0 से हराया पिछले कई सीजन में दमदार प्रदर्शन दिखाने वाली और पिछले सीजन कि उपविजेता एटलेटिको मैड्रिड ने इस सीजन में एक और धमाकेदार जीत के साथ तीसरे स्थान पर जगह बना ली है। 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही डीपोर्टीवो के खिलाफ ग्रीजमेन के एक मात्र गोल की वजह से, एटलेटिको मैड्रिड ने ये मुकाबला अपने नाम कर लिया, ग्रीजमेन का ये इस सीजन में 5वां गोल है। वैलेंसिया ने लेगानेस को दी 2-1 से मात लेगानेस के खिलाफ कड़े मुकाबले में आखिरकार वैलेंसिया ने एक और शानदार जीत दर्ज की । मुकाबले में पहले पिछड़ने के बाद 33वें मिनट में वैलेंसिया ने स्कोरलाइन को बराबरी पर ला दिया और फिर, दूसरे हाफ में महज 7 मिनट के अंदर ही वैलेंसिया ने मुकाबले में एक और गोल दागा जो मैच में निर्णायक साबित हुआ । इसके साथ ही ये टीम पिछले दो मुकाबलों में जीत हासिल करने में कामयाब रही। ला-लीगा में कुछ और खास मुकाबलों के नतीजे विलारियल 1 – 2 वेलेंसिया एस्पेनियॉल 0 – 2 सेल्टा विगो एथलेटिक बिलबाओ 3 – 1 सेविला रियल बैल्टिस 1 – 0 मालगा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications