कुछ ही दिन में कतर में शुरु होने वाले फीफा पुरुष फुटबॉल विश्वकप के आगाज से पहले सभी की निगाहें टीम फ्रांस पर हैं। साल 1998 में पहली बार विश्व कप जीतने वाली फ्रांस की टीम ने पिछली बार 2018 में क्रोएशिया को फाइनल में मात देकर अपना दूसरा विश्व खिताब उठाया था। अब फैंस ये देखने को बेताब हैं कि क्या फ्रांस 60 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहता है जब ब्राजील ने लगातार दूसरी बार विश्व कप जीत इटली की बराबरी की थी।
चोट से जूझते खिलाड़ी
करीम बेंजेमी और एमबापे के अलावा एंटोनी ग्रिजमैन, देंबेले, जैसे फॉरवर्ड इस बार टीम में शामिल हैं लेकिन फ्रांस की टीम को खिलाड़ियों की चोट ने भी काफी परेशान किया है। हाल ही में बैलन डि'ओर जीतने वाले बेंजेमा को मांसपेशी में दिक्कत के कारण अपने क्लब रियाल मेड्रिड के आखिरी मुकाबले छोड़ने पड़े थे। लेकिन फ्रांस के कोच दिदिएर देसचैंप के मुताबिक बेंजेमा विश्व कप की अहमियत जानते हैं और इसमें खेलने को भी पूरी तरह तैयार हैं।

मैनचेस्टर यूनाईटेड के लिए खेलने वाले राफेल वेराने को पिछले महीने घुटने की चोट लगी थी, इसके बावजूद उन्हें टीम में रखा गया है। चोट के कारण फ्रांस के दो बड़े फुटबॉल स्टार पॉल पोग्बा और एन्गोलो कांते टीम में शामिल नहीं हैं। पोग्बा को घुटने में चोट लगी है जबकि कांते हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण बाहर हैं। इन दो खिलाड़ियों के होने से टीम का खासी मजबूती मिलती।
इतिहास रचने का मौका
ब्राजील की टीम ने साल 1958 और फिर 1962 में विश्व कप जीता और ऐसा करने वाली दूसरी टीम बनी। उनसे पहले साल 1934 और 1938 में इटली ने लगातार दो बार विश्व कप जीता था। ब्राजील के बाद कोई भी टीम ये कारनामा नहीं कर पाई है। ऐसे में फ्रांस को 6 दशक पुराना ये तिलिस्म तोड़ने के लिए मेहनत करनी होगी और इस मेहनत को करने का जिम्मा करीम बेंजेमा और एमबापे जैसे खिलाड़ियों पर होगा।
विश्व कप इतिहास में फ्रांस की टीम ने सिर्फ एक बार साल 2006 में उपविजेता रही, जबकि साल 1958, 1986 में तीसरे नंबर पर रही थी। टीम के लिए विश्व कप में सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड जस्ट फोन्टेन के नाम है जिन्होंने कुल 13 गोल एक ही विश्वकप (1958) में दागे। मौजूदा टीम में ग्रिजमेन और एमबापे के नाम 4-4 जबकि बेंजेमा के नाम 3 विश्व कप गोल हैं।
टीम -
फॉरवर्ड - करीम बेंजेमा, केइलिन एमबापे, किंग्स्ली कोमेन, देंबेले, एंटोनी ग्रिजमेन, ओलिवर गिरोड, क्रिस्टोफर कुंकु।
मिडफील्डर - एडुआर्डो कमाविंगा, युसुफ फोफाना, मतेओ गुएंदोजी, एड्रिएन रेबिओट, ओरेलिएन चुआमेनी, जॉर्डन वेरेतु।
डिफेंडर - लुकास हर्नान्डेस, थिओ हर्नान्डेस, प्रेसनेल किम्पेम्बे, इब्राहिम कोनाते, जुल्स कुंडे, बेंजामिन पावार्ड, विलियम सलिबा, उपामेचानो, राफेल वेराने।
गोलकीपर- एलफॉन्से एरोला, हुगो लॉरी, स्टीव मेंडेन्डा