फ्रांस के लिए एंटोइने ग्रिजमैन ने दूसरे हाफ में लगातार दो गोल कर टीम की जीत पक्की की। आयरलैंड के लिए एकमात्र गोल रोबी ब्राडी ने पहले हाफ में किया। आयरलैंड के समर्थकों को मैच के दूसरे मिनट में ही झूमने का मौका मिला। फ्रांस के पॉल पोग्बा ने शेन लोंग को पेनाल्टी क्षेत्र में गिरा दिया। रैफरी ने आयरलैंड को पेनाल्टी दी, जिसे ब्राडी ने गोल में बदल कर टीम को 1-0 से आगे कर दिया। ब्राडी का यह गोल फ्रांस के खिलाफ 1981 के बाद आयरलैंड का दूसरा गोल है। एक गोल से पीछे चल रही फ्रांस की टीम ने इसके बाद गेंद ज्यादातर अपने पास रखी, लेकिन वह पहले हाफ में गोल नहीं कर पाई। दूसरे हाफ में आखिरकार ग्रिजमैन ने फ्रांस को बराबरी कराई। 58वें मिनट में बेकेरी साग्ना ने दाएं तरफ से ग्रिजमैन को पास दिया। ग्रिजमैन ने बड़ी ही खूबसूरती से हैडर कर गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया। स्कोर 1-1 था। ग्रिजमैन के पहले गोल के तीन मिनट बाद 61वें मिनट में ओलिविएर जीरूड ने रामी को पास दिया जिसे उन्होंने ग्रिजमैन तक पहुंचाया। ग्रिजमैन ने इस बार भी कोई गलती नहीं की और गेंद को गोलपोस्ट की राह दिखाई। फ्रांस के पास अब एक गोल की बढ़त थी, जिसे उसने मैच के अंत तक कायम रखा और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल में उसका मुकाबला इंग्लैंड या आइसलैंड से होगा। --आईएएनएस