समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, मेसी को कुल वोटों में से 47.7 फीसदी वोट मिले। रियल मेड्रिड के क्रिस्टियानो रोनाल्डो 29.8 प्रतिशत वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। मेसी के साथ बार्सिलोना में खेलने बाले ब्राजील के नेमार 4.3 प्रतिशत वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। चौथे स्थान पर उरुग्वे के लुईस सुआरेज रहे। उन्हें 3.8 प्रतिशत वोट मिले। ज्लाटन इब्राहमोविक को 3.4, जर्मनी के थॉमस मुलर को 2.6 और पोलैंड के रॉबर्ट लेवोडोवस्की को 2.1 फीसदी वोट मिले। मुलर को जर्मनी का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया, जिन्हें आने वाले समय में विश्व के सर्वश्रेष्ठ फुटबाल खिलाड़ी का खिताब मिल सकता है। उन्हें 26.8 फीसदी वोट मिले, जबकि 12.8 फीसदी जर्मन खिलाड़ियों का मानना है कि कोई भी जर्मन खिलाड़ी इस पुरस्कार के योग्य नहीं है। सिर्फ 8.5 फीसदी खिलाड़ियों ने बायर्न म्यूनिख के गोलकीपर मैनुएल नेयुएर को वोट दिया, जबिक 8.1 फीसदी खिलाड़ियों ने जेरोम बोएतांग को वोट दिए। --आईएएनएस