घाना और ब्राजील ने अपने-अपने मैच जीतकर फीफा अंडर-17 विश्व कप 2017 के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। नवी मुंबई में खेले गए राउंड 16 के मुकाबले में घाना ने नाइजर को 2-0 से हरा दिया। क्वार्टरफाइनल में उसका मुकाबला माली से होगा। ये मैच शनिवार को गुवाहाटी में खेला जाएगा।
वहीं कोच्चि में खेले गए एक अन्य मुकाबले में ब्राजील ने होंडुरस को 3-0 से हराकर अंतिम 8 में जगह बना ली। ब्रेन्रेर ने मैच में दो गोल कर ब्राजील की जीत सुनिश्चित कर दी। क्वार्टरफाइनल में ब्राजील का मुकाबला रविवार को जर्मनी से होगा। कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में होने वाले इस मैच के काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।दोनो हाफ में एक-एक गोल कर घाना ने अफ़्रीकी मुकाबला अपने नाम किया और शानदार अंदाज़ में पहुँची आखिरी 8 में।
फुल टाइम
??घाना 2 - 0 नाइजर??#FIFAU17WC #FootballTakesOver pic.twitter.com/Hr9em7OD9z
— FIFAHindi ??⚽? (@FIFAHindi) October 18, 2017
होंडुरस को आसानी से हरा कर ब्राज़ील ने अपना क्वार्टर फाइनल का टिकट काटा जहाँ उसका मुकाबला कोलकाता में होगा जर्मनी से ।
फुल टाइम
??ब्राज़ील 3 - 0 होंडुरस ?? #FIFAU17WC #FootballTakesOver pic.twitter.com/vOthxTaX53 — FIFAHindi ??⚽? (@FIFAHindi) October 18, 2017
Published 18 Oct 2017, 22:34 IST