ISL 2017: गोवा एफसी ने चेन्नईयन एफसी को 3-2 से हराया

इंडियन सुपर लीग में आज खेले गए पहले मैच में चेन्नईयन एफसी को गोवा एफसी के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा। गोवा ने इस मुकाबले पर 3-2 से कब्जा किया। गोवा अब अंक तालिका में पहले स्थान पर है। इसके साथ ही इस टूर्नामेंट में गोवा पहला मैच जीतने वाली टीम बन गई। इससे पहले इस टूर्नामेंट के शुरूआती 2 दिन से किसी भी टीम को जीत दर्ज करने का मौका नहीं मिला और मैच ड्रॉ रहे थे।

गोवा ने मैच में पहले हाफ से पकड़ बनाई। उनकी तरफ से पहले हाफ के 25वें और 29वें मिनट में गोल किये गए और 2-0 से बढ़त प्राप्त कर ली गई। ये गोल फेर्रान और ब्रुनो ने किये। इसके बाद भी गोवा का आक्रमण जारी रहा और 39वें मिनट में मंदार राव ने गोल दागते हुए स्कोर 3-0 कर दिया। हाफ टाइम तक गोवा 3-0 से आगे रहा।

दूसरे हाफ में चेन्नईयन ने पासा पलटने की भरपूर कोशिश की लेकिन 1 गोल पीछे रहने की वजह से अंत में हार का सामना इस टीम को करना पड़ा। चेन्नईयन की तरफ से 47वें और 84वे मिनट में कालड्रोन और राफेल ने ये गोल किये। 5 मिनट के अतिरिक्त समय में भी स्कोर 3-2 रहा और गोवा ने जीत दरक की।

Edited by Staff Editor