इंडियन सुपर लीग : गोवा ने शानदार अंदाज मे केरल को ड्रॉ पर रोका, चेन्नईयन की जमशेदपुर पर जीत

गोवा ने 2 गोल से पिछड़ने के बाद केरल के खिलाफ शानदार ड्रॉ खेला।
गोवा ने 2 गोल से पिछड़ने के बाद केरल के खिलाफ शानदार ड्रॉ खेला।

इंडियन सुपर लीग के आठवें सीजन में साल 2022 के मुकाबलों का आगाज गोवा के अच्छे प्रदर्शन के साथ हुआ है। गोवा ने केरला ब्लास्टर्स जैसी मजबूत टीम को 2-2 से बराबरी पर रोकने में कामयाबी हासिल की, वहीं दूसरे मैच में चेन्नईयन एफसी ने जमशेदपुर एफसी को 1-0 से हराकर 3 अंक बटोरे।

अभी तक सीजन में सिर्फ 2 मुकाबले जीतने वाली गोवा के लिए केरल के खिलाफ चुनौती काफी बड़ी थी। केरल के लिए 10वें मिनट में जैक्सन सिंह ने गोल कर गोवा को बैकफुट पर ला दिया। 20वें मिनट में केरल के स्टार प्लेयर एड्रियन लूना ने गोवा के कमजोर डिफेंस का फायदा उठाकर गोल किया और केरल की टीम 2-0 से आगे हो गई। लेकिन 4 मिनट बाद ही गोवा के होर्गे ओरिट्स ने गोल कर टीम का खाता खोला। 38वें मिनट में गोवा के कप्तान एडु बेडिया ने शानदार गोल करते हुए मुकाबला 2-2 से बराबरी पर ला दिया। पहले हाफ में ही 4 गोल हो चुके थे। इसके साथ ही गोवा की टीम लीग के इतिहास में 250 गोल करने वाली पहली टीम भी बनी।

इसके बाद दूसरे हाफ में कोई गोल न हो सका और मुकाबला ड्रॉ रहा। इस ड्रॉ के साथ केरल की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है जबकि गोवा नौवें स्थान पर बरकरार है।

चेन्नईयन की जमशेदपुर पर जीत

दिन के दूसरे मुकाबले में चेन्नईयन एफसी ने जमशेदपुर को 1-0 से हराकर जीत दर्ज की। चेन्नई ने 31वें मिनट में लुकाज गिकीविक्ज की ओर से आए गोल की बदौलत मैच में जीत की लय पकड़ी। पिछले मुकाबले में बेंगलुरु के हाथों 4-2 की हार मिलने के बाद चेन्नई के लिए ये साल की बेहतरीन शुरुआत है। फिलहाल चेन्नई की टीम अंक तालिका में 14 अंक लेकर पांचवें नंबर पर है जबकि जमशेदपुर छठे स्थान पर है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment