अर्लिंग हालांद के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत मैनचेस्टर सिटी ने कोपनहेगन एफसी को 5-0 से मात देते हुए तीसरी जीत दर्ज की। पिछले सीजन की सेमीफाइनलिस्ट सिटी के लिए हालांद ने दो गोल दागे, मेहरेज और अल्वारेज ने भी 1-1 गोल किया। एक गोल कोपनहेगन के खोचोलावा की ओर से बतौर Own Goal आया।
सिटी के होम ग्राउंड में हुए मुकाबले में शुरुआत से ही घरेलू टीम का दबदबा रहा। 7वें और 32वें मिनट में हालांद ने गोल कर सिटी को शुरुआती बढ़त दिला दी। 39वें मिनट में कोपनहेगन के डेविड खोचोलावा ने अपनी ही टीम के नेट में गलती से गेंद डाल सिटी को 3-0 से आगे बढ़ा दिया। दूसरे हाफ में 55वें मिनट में गलत टैकल की वजह से सिटी को पेनेल्टी मिली जिसे रियाद मेहराज ने गोल में बदला। 76वें मिनट में जूलियन अल्वारेज ने गोल कर सिटी की जीत 5-0 से पक्की कर दी।
अर्लिंग हालांद पिछले साल मई से अभी तक अलग-अलग क्लब मैचों में कुल 35 गोल मार चुके हैं। मैच में हालांद के पास हैट्रिक लगाने का मौका था लेकिन वो पहले हाफ में ऐसा करने से चूक गए। हालांद के प्रदर्शन पर सिटी के मैनेजर पेप गुआरदिओला ने भी खुशी जताई।
हालांद का मकसद सिर्फ मैच जिताने का होता है, हैट्रिक लगे या न लगे, इस बात से उन्हें फर्क नहीं पड़ता। हमें मैच में सभी खिलाड़ियों की भागीदारी चाहिए। हमें अपनी कमजोरियां पता हैं लेकिन हम उनका हल भी जानते हैं।
फिलहाल ग्रुप जी में सिटी 3 में से तीनों मैच जीतकर टॉप पर है। इसी ग्रुप के एक अन्य मैच में डोर्ममाउंड ने स्पेनिश क्लब सेविला पर 4-1 से जीत दर्ज की। तीन मैचों में डोर्टमाउंड की ये दूसरी जीत है जबकि टीम 1 मैच ड्रॉ खेल चुकी है। सेविला तीसरे नंबर पर है जबकि कोपनहेगन चौथे स्थान पर है। लीग में हर ग्रुप से टॉप 2 टीमें नॉकआउट स्टेज में प्रवेश करेंगी। 11 अक्टूबर को ग्रुप जी में सिटी का सामना फिर कोपनहेगन से होगा, लेकिन इस बार मैदान कोपनहेगन का होगा।