EPL 2020-21 - सोन ह्यूंग मिन हैट्रिक जमाने वाले पहले दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी बने, टोटेनहम ने साउथैम्‍प्‍टन को रौंदा

सोन ह्यूंग मिन
सोन ह्यूंग मिन

सोन ह्यूंग मिन प्रीमियर लीग में हैट्रिक दागने वाले दक्षिण कोरिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। सोन ह्यूंग मिन ने मैच में कुल चार गोल दागे, जिसकी मदद से टोटेनहम ने प्रीमियर लीग के अपने उद्घाटन मुकाबले में साउथैम्‍प्‍टन को 5-2 के अंतर से मात दी। उल्‍लेखनीय है कि सोन ह्यूंग मिन ने जो चारों गोल दागे, उसमें उन्‍हें इंग्‍लैंड टीम के कप्‍तान हैरी केन ने पास किए, यानी सहायक की भूमिका निभाई।

टोटेनहम और साउथैम्‍प्‍टन के बीच मुकाबला एक्‍शन से भरा रहा। दोनों ही टीमों ने मिलकर मुकाबले में गोल की बरसात की। टोटेनहम की तरफ से सोन ह्यूंग मिन ने 45+2', 47', 64' और 73' मिनट में गोल दागे जबकि हैरी कैन ने 82वें मिनट में पांचवां गोल किया। वहीं साउथैम्‍प्‍टन की तरफ से डानी इंग्‍स ने 32वें और 90वें मिनट में पेनल्‍टी के जरिये गोल किए। बता दें कि डानी इंग्‍स ने 32वें मिनट में गोल दागकर साउथैम्‍प्‍टन को 1-0 की बढ़त जरूर दिलाई, लेकिन इसके बाद सिर्फ सोन ह्यूंग मिन और हैरी केन का जलवा देखने को मिला।

सोन ह्यूंग मिन और हैरी केन छा गए

प्रीमियर लीग में टोटेनहम के लिए सोन ह्यूंग मिन ने गोल का खाता खोला। पहले हाफ के एडिशनल टाइम में हैरी केन से पास मिलने के बाद सोन ह्यूंग मिन ने शानदार तरीके से गेंद को जाली में भेदा। अगले तीन गोल तक यही सिलसिला जारी रहा। दूसरे हाफ की शुरूआत में ही हैरी केन के पास पर सोन ह्यूंग मिन ने गोल दागकर टोटेनहम को 2-1 की बढ़त पर पहुंचा दिया।

इसके बाद 64वें मिनट में हैरी केन से पास लेकर सोन ह्यूंग मिन ने अपनी हैट्रिक पूरी की। फिर 73वें मिनट में फैंस को वही दृश्‍य देखने को मिला। हैरी केन ने पास दिया और सोन ह्यूंग मिन ने चौथी बार गेंद को जाली के अंदर मारकर टोटेनहम को 4-1 की बढ़त पर पहुंचा दिया। 9 मिनट बाद हैरी केन ने सहायक की भूमिका छोड़ स्‍ट्राइकर रूप अपनाया और टोटेनहम के लिए पांचवां गोल दागा। इसके बाद मैच के अंतिम समय में साउथैम्‍प्‍टन को पेनल्‍टी मिली, जिस पर डानी इंग्‍स ने गोल करके अंतर 2-5 किया।

याद हो कि टोटेनहम को अपने पहले मुकाबले में एवर्टन से शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी, जिसके बाद उसने दमदार वापसी करते हुए साउथैम्‍प्‍टन को 5-2 से रौंदा। इस मैच में हैरी केन ने भी इतिहास रचा।

हैरी केन प्रीमियर लीग इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्‍होंने एक मैच में चार बार एक ही खिलाड़ी को पास दिए और उसने गोल दागे। जी हां, केन के पास पर सोन ह्यूंग मिन ने चार गोल किए। हैरी केन प्रीमियर लीग के कार्यक्रम में चार गोल में सहायक की भूमिका निभाने वाले पहले इंग्लिश खिलाड़ी बने जबकि प्रतियोगिता के इतिहास के छठे खिलाड़ी बने। हैरी केन मार्च 2018 में मोहम्‍मद सलाह के बाद पांच गोल में शामिल रहने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

इस बीच सोन ह्यूंग मिन चौथे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्‍होंने एक ही खिलाड़ी से पास पाकर गोल किए और अपनी हैट्रिक भी पूरी की। 2015 से हैरी केन और सोन ह्यूंग मिन ने कुल मिलाकर 24 गोल दागे और रिकॉर्ड कायम किया।

Edited by निशांत द्रविड़