आइफिल टावर को पहली बार किराये पर चढ़ाया जाएगा

IANS

रेंटल कंपनी 'होम अवे' की ओर से कहा गया है कि कंपनी 10 जून को पेरिस में होने वाले यूईएफए यूरो 2016 फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए 300 मीटर ऊंचे एफिल टावर की पहली मंजिल किराये पर लेगी। किराये पर लेने के बाद इसे हॉसमान (मशहूर शहरी योजनाकार बैरॉन हॉसमान) स्टाइल के लिविंग क्वार्ट्स में तब्दील करेगी। इस अनूठे अवसर को पाने से संबंधित प्रतियोगिता गुरुवार को शुरू हो गई। सौभाग्यशाली विजेता एफिल टावर की पहली मंजिल पर एक रात बिताएगा। उस विजेता के साथ ज्यादा से ज्यादा पांच लोग रह सकते हैं। एफिल टावर की पहली मंजिल भूतल से करीब 52 मीटर ऊपर है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, "होम अवे हमारे वैभवशाली एफिल टावर अपार्टमेंट में एक रात गुजारने का एक मौका उपलब्ध कराने को लेकर उत्साहित है।" एफिल टावर का यह अपार्टमेंट निर्माणाधीन है, जिसकी जिम्मेदारी फ्रांसीसी डिजाइनर बेनोइट लेलेयू के कंधों पर है। एफिल टावर देखने अब तक 25 करोड़ से ज्यादा पर्यटक आ चुके हैं। --आईएएनएस

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now