ISL: प्‍लेऑफ के लिए रोमांचक होगी हैदराबाद एफसी और चेन्‍नईयन एफसी के बीच भिड़ंत

हैदराबाद एफसी
हैदराबाद एफसी

पिछले चार मैचों में ड्रॉ का चौका लगा चुकी हैदराबाद एफसी की टीम रविवार को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में दो बार की पूर्व चैंपियन चेन्‍नईयन एफसी से भिड़ेगी। वास्‍को के तिलक मैदान स्‍टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमों की निगाहें प्‍लेऑफ में अपनी जगह हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ने की होगी। हैदराबाद एफसी की कोशिश एफसी गोवा को पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्‍थान पर काबिज एटीके मोहन बगान के करीब पहुंचने की होगी। वहीं चेन्‍नईयन एफसी अगर तीन अंक हासिल करने में कामयाब होती है तो वह प्‍लेऑफ में बढ़ने की कोशिश करेगी।

हैदराबाद एफसी का हालिया प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा है, लेकिन वह मुकाबला गंवा भी नहीं रही है। पिछले छह मैचों से हैदराबाद एफसी अजेय चल रही है। हैदराबाद एफसी के कोच मैनुअल मारक्वेज इस बात लेकर चिंतित होंगे कि टीम ने छह मैचों में लगातार चार मैच ड्रॉ खेले हैं। उनका मानना है कि इसका एक ही तरीका है कि उनके स्ट्राइकरों को अधिक मौके बनाने की जरूरत है।

मारक्वेज ने कहा, 'टीम को मौकों पर गोल करने की जररूत है। मगर सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ये स्पष्ट मौके हैं। मुझे लगता है कि यह सच है कि टीम अच्छी फुटबॉल खेलती है जो लोगों के लिए आकर्षक है। लेकिन फुटबॉल में, सबसे महत्वपूर्ण और अंतिम चीज स्कोर है। मैं मानता हूं कि हम हारने से ज्यादा जीतने के करीब थे। लोग कह सकते हैं कि ड्रॉ कुछ भी नहीं है, लेकिन अब हमारे पास चार अंक अधिक हैं। अब चेन्‍नईयन एफसी के खिलाफ, यह हमारी टीम के लिए और उनकी टीम के लिए, दोनों टीमों के बीच की दूरी तय करने का एक सही मौका है।'

हैदराबाद एफसी का चेन्‍नईयन एफसी पर पलड़ा भारी

हैदराबाद एफसी के लिए एरिडेन संटाना की अच्छी वापसी हुई है और उन्होंने पिछले मैच में चार शॉट टारगेट पर लिए थे। चेन्‍नईयन एफसी के पास न केवल अंकों का अंतर कम करने का मौका है, बल्कि रिवर्स मैचों में खराब प्रदर्शन में सुधार करने का भी मौका है। चेन्नइयन एफसी के कोच कसाबा लाजलो ने कहा, 'यह सिर्फ उस टीम के खिलाफ मैच नहीं है, जिससे हम तीन अंक पीछे हैं। हमने पिछले मैच में हैदराबाद एफसी के खिलाफ वास्तव में खराब फुटबॉल खेला था और हमें इसे बदलना होगा। पेशेवर फुटबॉल हमेशा परिणामों को लेकर होता है। कभी-कभी हमारे बुरे दिन होते हैं।'

चेन्‍नईयन एफसी ने इस सीजन में सबसे कम 11 गोल किए हैं। हीरो आईएसएल इतिहास में उसका गोल कनवर्जन रेट 6.01 प्रतिशत है, जोकि सबसे कम है। एफसी गोवा के स्‍टार मैनुअल लांजारोट क्‍वारंटीन से बाहर आ गए हैं, जिससे चेन्‍नईयन एफसी को मदद मिल सकती है। चेन्‍नईयन एफसी ने पिछले आठ मैचों में केवल एक जीत दर्ज की है, पूर्व चैंपियन 16 अंकों के साथ अंक तालिका में छठें स्‍थान पर काबिज है। अगर वह मुकाबला जीतती है तो टॉप-4 में पहुंचने के करीब पहुंच जाएगी।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
App download animated image Get the free App now