मुंबई में हुए इंटरकॉन्टिनेंटल कप के तीसरे मुकाबले को देखने के लिए अंधेरी स्पोर्ट्स क्लब में आए दर्शकों के सैलाब को कप्तान सुनील छेत्री ने धन्यवाद कहा। भारत ने इस मैच में केन्या को 3-0 से पटखनी दी थी। छेत्री का यह सौवां मुकाबला था और उन्होंने 2 गोल दागते हुए अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में 61 गोल पूरे कर लिये। भारत इस वक्त फीफा रैंकिंग में भारत 97वें स्थान पर है। अपने ट्वीट में भारतीय कप्तान ने कहा कि हम वादा करते हैं कि हर मैच में अगर इस तरह का समर्थन मिला तो मैच में हम अपनी जान भी दे देंगे। "इंडिया यह रात विशेष थी क्योंकि हम सब एक थे। जो स्टैंड में बैठकर मैच देख रहे थे और जो घर से टीवी पर देख रहे थे, सबको धन्यवाद।"
गौरतलब है कि मैच से पहले छेत्री ने मुंबई के दर्शकों से स्टेडियम में आने की अपील की थी। इसके बाद मैच के सभी टिकट बिक गए थे और स्टेडियम खचाखच भर गया था। मैच में छेत्री ने 2 और जेजे ने 1 गोल करते हुए केन्याई रक्षा पंक्ति को धराशाई करते हुए मुकाबले को जीत लिया। दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए सुनील छेत्री ने सभी को हाथ जोड़कर दिल से शुक्रिया किया। दर्शकों ने भी शोर मचाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया और इंडिया-इंडिया, छेत्री-छेत्री के नारों से स्टेडियम गूंज गया। भारत में जिस तरह क्रिकेट को पूजा जाता है उस तरह का नजारा मुंबई में फुटबॉल मैच के दौरान देखकर हर खेल प्रेमी इसे आने वाले समय के लिए इस खेल के लिए शुभ संकेत ही कहेगा। हम भी चाहते हैं कि भारत के हर मैच में दर्शक स्टेडियम तक पहुंचकर अन्य खेलों की तरह इस खेल और खिलाड़ियों को भी उतना ही प्यार दें।