स्टीफन कांस्टेनटाइन की भारतीय टीम ने फुटबॉल सीजन शुरू होने से पहले आयोजित इस दौरे में भूटानी टीम पर अपना पूर्ण वर्चस्व साबित किया और खेल के हर विभाग में मेजबान टीम से आगे रही। भारत को और बड़ी जीत मिलनी चाहिए थी क्योंकि भूटान की टीम अंतिम 36 मिनट तक सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ खेली लेकिन भारत इस मौके को भुना नहीं सका। भारत ने इस मैच में अपने सभी छह स्थानापन्न खिलाड़ियों का भरपूर उपयोग किया। जर्मनप्रीत सिंह, विनीत राय, इसाक वी और चिंगलेनसाना सिंह को भी अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल का अनुभव प्राप्त हुआ। एक अंतर्राष्ट्रीय मैच में चार से अधिक खिलाड़ी पदार्पण नहीं कर सकते। यह एक गैरअधिकारिक मैच था, लिहाजा कोच ने छह खिलाड़ियों को मैदान में पहली बार उतरने का मौका दिया। --आईएएनएस
Edited by Staff Editor