भारतीय अंडर-16 फुटबाल टीम के कोच का ध्यान मानसिक दृढ़ता पर

IANS

एआईएफएफ यूथ कप का आयोजन गोवा के वास्को में स्थित तिलक मैदान में 15 मई से शुरू होगा, जिसमें अमेरिका, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, तंजानिया और मेजबान टीम भारत भी होंगे। इस टूर्नामेंट से अखिल भारतीय फुटबाल संघ (एआईएफएफ) के जरिए अंडर-16 टीम को काफी बढ़ावा मिलेगा, क्योंकि अंडर-17 टीम फीफा विश्व कप के लिए तैयारी कर रही है। एडम ने कहा, "सभी क्षेत्रों से तारीफे मिल रही हैं, क्योंकि खिलाड़ी काफी मेहनत कर रहे हैं। हालांकि, अंत में जीतने की सोच के बारे में हैं।" कोच ने कहा, "मानसिक पहलू सीधे खेलों में सफलता के लिए संबंधित है और हम अभी इस पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। खिलाड़ियों को इस बात को याद रखना होगा कि उनके पास 11 दिन के समय में पांच खेल जीतने के अवसर हैं।" एडम ने कहा कि उन्हें खिलाड़ियों के शारीरिक मजबूती से संबंधित कोई भी शिकायत नहीं है। उन्होंने कहा कि शारीरिक रूप से वे सशक्त हैं। हालांकि, कोच ने यह भी कहा कि फुटबाल अपने पक्ष में न होने के बावजूद भी खिलाड़ियों को विपक्षी टीम पर दबाव बनाना भी सीखना होगा और यहीं फुटबाल का खेल है। एआईएफएफ में भारत का सामना 15 मई के मलेशिया से होगा। --आईएएनएस

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now