भारतीय फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों ने अर्जुन अवॉर्ड जीतने पर संदेश झिंगन की जमकर तारीफ की

संदेश झिंगन  - भारतीय फुटबॉल टीम
संदेश झिंगन  - भारतीय फुटबॉल टीम

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्‍तान सुनील छेत्री और अन्‍य कुछ फुटबॉलरों ने अर्जुन अवॉर्ड जीतने वाले संदेश झिंगन की जमकर तारीफ की है। संदेश झिंगन यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय फुटबॉल के 27वें खिलाड़ी बने हैं। 2011 में अर्जुन अवॉर्ड और 2019 में पद्म श्री से सम्‍मानित होने वाले सुनील छेत्री ने खुशी जताते हुए संदेश झिंगन को आदर्श करार दिया। सुनील छेत्री ने संदेश झिंगन को संदेश देते हुए कहा, 'अर्जुन अवॉर्ड क्‍लब में स्‍वागत है। जब मैंने खबर सुनी तो सबसे उन्‍हें बधाई देने वाला सबसे पहला व्‍यक्ति बनना चाहता था। इसलिए मैंने उन्‍हें कॉल किया और हमने काफी दिल की बातें की। संदेश झिंगन भारतीय खिलाड़‍ियों की नई पीढ़ी के आदर्श के सटीक उदाहरण हैं- निडर, महत्‍वकांक्षी और लगातार खुद को अपग्रेड करने वाले। वह युवाओं के लिए सटीक आदर्श हैं और ऐसे हैं, जिस पर आंख बंद करके विश्‍वास किया जा सकता है। जब भी हम मैदान में एकसाथ जाते हैं, तो उनके रहते सुरक्षित महसूस करते हैं। संदेश झिंगन को शुभकामनाएं।'

संदेश ने भारतीय फुटबॉल टीम के लिए 2015 में डेब्यू किया था

संदेश झिंगन ने मार्च 2015 में भारतीय फुटबॉल टीम के लिए अपना डेब्‍यू किया था। फीफा विश्‍व कप 2018 क्‍वालीफायर में नेपाल के खिलाफ गुवाहाटी में संदेश झिंगन ने भारतीय फुटबॉल टीम के लिए अपना पहला मुकाबला खेला था, जिसमें 2016 में अर्जुन अवॉर्ड जीतने वाले पूर्व गोलकीपर सुब्रत पॉल ने कप्‍तानी की थी। सुब्रत पॉल ने संदेश झिंगन को उनकी उपलब्धि पर शुभकामना देते हुए कहा, '27 साल के संदेश झिंगन का सर्वश्रेष्‍ठ आना शेष है। अर्जुन अवॉर्ड जीतना किसी भी खिलाड़ी के लिए बड़ी उपलब्धि है। मुझे उम्‍मीद है कि संदेश झिंगन इस अवॉर्ड को पाकर प्रोत्‍साहित होंगे और अपने देश व क्‍लब के लिए लगातार बेहतर प्रदर्शन करके ज्‍यादा से ज्‍यादा सफलता लाने की कोशिश करेंगे। संदेश झिंगन का अर्जुन अवॉर्ड जीतना दर्शाता है कि वह कितना शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं। 2014 से वो लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि, उनका सर्वश्रेष्‍ठ आना बाकी है।'

संदेश झिंगन के अवॉर्ड जीतने से पंजाब का नाम रोशन

यह लगातार दूसरा साल है जब पंजाब के खिलाड़ी को अर्जुन अवॉर्ड से सम्‍मानित किया जा रहा है। पिछले साल गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू को इस प्रतिष्ठित पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया था। गुरप्रीत सिंह संधू और संदेश झिंगन दोनों चंडीगढ़ से हैं और पिछले कुछ सालों से दोनों भारतीय फुटबॉल टीम के प्रमुख सदस्‍य बने हुए हैं। गुरप्रीत ने अपनी साथी को उपलब्धि पर शुभकामना देते हुए कहा, 'मैदान पर संदेश झिंगन का विश्‍वास देखने लायक रहता है। इस शानदार उपलब्धि के लिए संदेश झिंगन को शुभकामना। आपके परिवार के लिए यह विशाल पल है। आपने उनके साथ-साथ पूरे चंडीगढ़ को गौरवान्वित किया है। मुझे उम्‍मीद है कि आप इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखेंगे। आप में भारतीय फुटबॉल को देने के लिए अभी काफी कुछ है। संदेश झिंगन का इतने सालों में प्रदर्शन शानदार रहा और वह टीम के प्रमुख खिलाड़‍ियों में से एक हैं। जिस तरह उन्‍होंने इतने सालों में खेला और युवाओं का नेतृत्‍व किया, वो शानदार है। मुझे संदेश झिंगन का विश्‍वास बहुत अच्‍छा लगता है। पिच पर यह कभी बदला नहीं। संदेश झिंगन को लीडरशिप रोल पसंद है और वह हर किसी को अपने साथ लेकर चलना पसंद करते हैं। मैं इसे बहुत मानता हूं।'

भारतीय फुटबॉल टीम के दिग्गज सुब्रत पॉल ने संदेश‍ झिंगन को लगातार कड़ी मेहनत, समर्पण और ईमानदारी बरतने के लिए प्रोत्‍साहित किया। सुब्रत ने कहा, 'संदेश झिंगन को पता है कि मैं उन्‍हें कितना चाहता हूं। जब हम रूममेट्स थे, तो मैं उन्‍हें यही चीज कहता था और मैं दोबारा यही कहना चाहूंगा कि नतीजे की चिंता किए बगैर कड़ी मेहनत करो।'

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़