जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए आईएसएल के मैच में इंदु बेदिया के स्टॉपेज टाइम से एक मिनट पहले किए गए शानदार गोल की मदद से एफसी गोवा ने दिल्ली डायनामोज को 3-2 से हरा दिया। इस जीत के साथ गोवा की टीम ने इंडियन सुपर लीग के पांचवें सत्र की अंक तालिका में टॉप पर जगह बना ली है। लीग में पहली जीत को तरस रही दिल्ली की टीम ने दो बार बढ़त हासिल की लेकिन हर बार गोवा ने उसकी बराबरी कर ली।
दिल्ली की टीम ने पहली बढ़त मैच के शुरुआत में ही हासिल कर ली थी। छठे मिनट में बढ़त हासिल की लेकिन गोवा ने 54वें मिनट में बराबरी हासिल कर ली। इसके बाद मैच के 70वें मिनट में 2-1 की बढ़त बनाई लेकिन गोवा ने एक फिर मैच के 82वें मिनट में स्कोर 2-2 कर दिया। ऐसा लगा कि गोवा को घर में ड्रॉ से ही संतोष करना पड़ेगा लेकिन बेदिया ने मैच में अपना दूसरा गोल दागते हुए गोवा को जीत दिला दी।
छह मैचों में गोवा की यह चौथी जीत है। उसके अब कुल 13 अंक हो गए हैं। बंगलुरु के भी इतने ही अंक हैं लेकिन गोल अंतर के मामले में बेहतर कर गोवा की टीम पहले पायदान पर पहुंच गई। वहीं दिल्ली एक बार फिर अपने खराब प्रदर्शन के साथ आठ मैचों में चार हार से तालिका में नौवें स्थान पर पहुंच गई।
मैच की शुरुआत दिल्ली के पक्ष में रही। उसने छठे मिनट में ही बेहतरीन गोल कर खुद को 1-0 से आगे कर लिया। एड्रिया कार्मोना के पास पर गोल करते हुए बिक्रमजीत सिंह ने अपनी टीम को ऐसे समय में बढ़त दिलाई जब मेजबान टीम इसकी कल्पना भी नहीं कर रही होगी। मात खाई मेजबान ने नौवें मिनट में गोल का बेहतरीन मौका बनाया लेकिन दिल्ली के गोलकीपर ने सजगता से इसे नाकाम कर दिया।
एक मिनट बाद ही मेजबान ने एक और करारा हमला किया। इस बार भी गोलकीपर फ्रांसिस्को डोरोनसोरो ने उसे नाकाम कर दिया। बराबरी का गोल दागने के लिए बेताब गोवा की टीम 24वें मिनट में गोल के करीब पहुंच गई थी लेकिन शेरिटन फर्नादेस, लेनी रोड्रिग्वेज और जैकीचंद सिंह का मिला जुला प्रयास भी गोवा को गोल नहीं दिला सका।
दूसरे हाफ में गोवा को अपने लगातार आक्रमण का फायदा मिला। मैच के 54वें मिनट में उसके खाते में गोल जुड़ा। इंदु बेदिया ने कप्तान मंडार राव देसाई की मदद से गोल दागते हुए गोवा को बराबरी दिला दी। दिल्ली की टीम 67वें मिनट में बढ़त हासिल करने से चूक गई लेकिन 70वें मिनट में उसने एक और हमला किया। इस बार उसने गोल किया और टीम 2-1 से आगे हो गई। दिल्ली के लिए यह गोल चांग्ते ने किया। चांग्ते ने नंदकुमार सेकर के पास पर पोस्ट के नजदीक से गोल दागा।
गोवा ने मैच के 76वें मिनट में जैकी को मैदान से बाहर कर ब्रैंडन फर्नाडीस को उतारा। ब्रैंडन ने मैदान पर आते ही कप्तान की मदद से गोल कर टीम को बराबरी पर ला दिया। ऐसा लग रहा था कि अब मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा तभी बेदिया ने बोउमोस के पास पर गोल करते हुए टीम को 3-2 से जीत दिला दी।