ISL 2018-19 : बिना गोल के ड्रॉ हुआ दिल्ली और चेन्नइयन का मुकाबला

Enter caption
Enter caption

आईएसएल के एक रोमांचक मुकाबले में दिल्ली डायनामोज ने मौजूदा चैंपियन चेन्नइयन एफसी को ड्रॉ पर रोका। जवाहरलाला नेहरू स्टेडियम में खेले गए इस मैच के हीरो दिल्ली के गोलकीपर फ्रांसिस्को रहे। मैच के आखिरी मिनटों में चेन्नइयन के खिलाड़ियों ने लगातार हमले किए लेकिन फ्रांसिस्को दीवार की तरह अड़े रहे। मैच बगैर कोई गोल के समाप्त हुआ। इस मैच में ड्रॉ से अंक तालिका में भी कोई फेरबदल देखने को नहीं मिला।दिल्ली चार मैचों में तीन ड्रॉ और एक हार के साथ अंक तालिका में आठवें स्थान पर है। वहीं चेन्नइयन दसवें स्थान पर है।

शुरुआती मिनटों में दोनों टीमों ने धीमी फुटबॉल खेली। हालांकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा दोनों टीमों की रफ्तार भी तेज होती चली गई। मैच के 15 मिनट तो कुछ नहीं हुआ लेकिन तीन मिनट बाद ही चेन्नइयन के इसाक वानमालसावमा ने एक शानदार मूव से गेंद एबी साबिया को दी। हालांकि उन्होंने हेडर के सहारे शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद को कनेक्ट नहीं कर पाए। इसके चार मिनट बाद ही आंद्रे ओरलैंडी ने इसाक को गेंद दी। उसने बाएं तरफ से क्रॉस खेला जिसे दिल्ली के गियानी ने क्लीयर कर दिया।

मैच के 37वें मिनट में कुछ हलचल दिखी और चंगाते ने बाएं छोर से गेंद को गोलपोस्ट में भेजने की कोशिश की लेकिन चेन्नइयन के गोलकीपर करणजीत ने शानदार बचाव किया। इसके बाद चेन्नइयन ने लगातार हमले शुरू किए। हालांकि फ्रांसिस्को के सामने उनकी एक नहीं चली। मैच के 47वें मिनट में कार्लोस सालोम ने थोई सिंह को पास दिया। उनका शॉट डिफेंडर से टकरा कर वापस आ गया। उन्होंने दोबारा प्रयास किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। पहले हाफ के अंत में करणजीत ने दिल्ली के बेहतरीन मौके का बचाव कर उन्हें निराश किया। चंगाते ने फ्रांसिस से गेंद लेकर आंद्रेज की ओर पास की। आंद्रेज ने गेंद को सीधे गोल में पहुंचाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे।

पहला हाफ बिना गोल के समाप्त होने के बाद दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने गोल करने की भरपूर कोशिश की। मैच के 54वें मिनट में ओरलैंडी ने गेंद थोई सिंह को दी। हालांकि सिंह इस बार भी गेंद को नेट में भेजने में नाकाम रहे। मैच के 65वें मिनट में सालोम ने ओरलैंडी को गोल का एक और बेहतरीन मौका दिया। उन्होंने बॉक्स के कोने से गेंद को नेट में मारने की कोशिश की लेकिन बीच में क्रेस्पी आ गए। रिबाउंड पर गोल करने के एक और प्रयास में गेंद नेट के ऊपर ने निकल गई। मैच के 70वें मिनट में मेजबान के गोलकीपर ने एक और बेहतरीन बचाव किया।

इसका सेंटर लाइन से गेंद लेकर आ आए। उन्होंने गेंद सालोम को दी। इसके बाद फ्रांसिस्को ने शॉट का बेहतरीन बचाव कर मेहमान को बढ़त बनाने से रोका। इस मैच में दोनों टीमों के गोलकीपर की ही परीक्षा हो रही थी। हालांकि अंत में मैच बगैर कोई गोल के ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

Quick Links

Edited by संदीप भूषण