ISL 2018-19:  मुंबई सिटी और केरला के बीच मैच 1-1 से ड्रॉ

Enter caption
Enter caption

केरला ब्लास्टर्स ने इंडियन सुपर लीग के शुक्रवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला। इस मुकाबले में केरला की ओर से हलिचरण नरजरी ने मैच के 24वें मिनट में गोल दागा। इसके बाद गोल के लिए मुंबई की टीम संघर्ष करती नजर आई। हालांकि मैच में फुल टाइम के बाद इंजुरी टाइम में 19 साल के प्रांजल भूमिज ने बेहतरीन गोल दागकर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया। ब्लास्टर्स इस ड्रॉ के बाद भी गोल अंतर के आधार पर तालिका में चार अंकों के साथ शीर्ष पर है।

दर्शकों से खचाखच भरे जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शानदार शुरुआत करते हुए ब्लॉस्टर्स ने तीसरे मिनट में ही प्रहार कर मुंबई के गोलकीपर पर दबाव बनाया। मोहम्मद राकिप ने दाईं छोर से शानदार क्रॉस दिया और नरजरी ने गेंद को अपने कब्जे में लेकर सिएमिनलेन डोंगल को पास दिया। हालांकि डोंगल मेहमान टीम के गोलकीपर को छकाने में कामयाब नहीं हो सके।

शुरू से ही आक्रमण की रणनीति के साथ खेल रहे केरला की टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ था। उन्होंने पूरे मैच में अपनी तेजी बनाए रखी। मुंबई के खिलाड़ियों ने भी कुछ प्रहार किए लेकिन उनका शॉट प्रभावी नहीं रहा। इससे पहले मैच के चौथे मिनट में ही केरला के मिडफील्डर निकोला को पीला कार्ड दिखाया गया। मैच के 24वें मिनट में मेजबान टीम ने दाएं फ्लैंक से प्रहार किया। गोलपोस्ट की दाईं ओर से फॉरवर्ड खिलाड़ी सलाविसा स्तोजानोविक ने बॉक्स में ही मौजूद नरजरी को पास दिया और उन्होंने शानदार गोल करते हुए टीम को 1-0 से आगे कर दिया।

इस गोल के बाद मुंबई की टीम दबाव में आ गई। उसके खिलाड़ी केरला के खिलाड़ियों को परेशान करने में नाकाम हो रहे थे। दूसरे हाफ में भी केरला ने प्रहार की रणनीति अपनाई। उसने लगातार अटैक कर मुंबई के गोलकीपर और डिफेंस पर दबाव बनाए रखा। मेजबान टीम ने मैच के 56वें मिनट में मिडफील्ड से एक अच्छा मूव बनाया लेकिन वह ब्लास्टर्स के गोलकीपर को परेशान नहीं कर पाई।

इसके तीन मिनट बाद ही मेजबान को कॉर्नर हासिल हुआ। इस कॉर्नर पर कप्तान संदेश झिंगन ने हेडर लगाया और गेंद गोलपोस्ट से बाहर चली गई। इसके साथ ही झिंगन आईएसएल में सबसे ज्याद मैच खेलने वाले खिलाड़ी बनए गए हैं। मैच समाप्ति की ओर बढ़ रहा था। इस बीच अचानक ही मुंबई के खिलाड़ियों में नई ऊर्जा का संचार दिखा। मुंबई ने मिडफील्ड पर बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। मैच के 84वें मिनट में मुंबई ने मेजबान टीम के बॉक्स में खलबली मचाई लेकिन बराबरी का गोल नहीं दाग पाए।

मैच पूरी तरह केरला के पाले में था। फुट टाइम का खेल होने के बाद ऐसा लग रहा था कि केरला ये मैच 1-0 से जीत लेगी। 90 मिनट के बाद पांच मिनट का इंजुरी टाइम जोड़ा गया। 93वें मिनट में फॉरवर्ड खिलाड़ी 19 साल के प्रांजल भूमिज ने 35 गज की दूरी से बेहतरीन गोल कर मुंबई के हार को टाल दी।

बता दें कि इससे पहले केरला ब्लास्टर्स ने एटीके के खिलाफ 2-0 से जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी। पहला मुकाबला जीतने के बाद केरला की टीम उत्साह से भरी हुई है। वहीं मुंबई को अपने पहले मैच में जमशेदपुर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

Quick Links

Edited by संदीप भूषण