ISL 2018-19 : नॉर्थईस्ट युनाइटेड ने दिल्ली डायनामोज को 2-0 से हराया

Enter caption
Enter caption

आईएसएल के एक और दमदार मुकाबले में नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी ने फेडरिको गालेघो और कप्तान बार्थोलोमेव ओग्बेचे के गोल की मदद से दिल्ली डायनामोज को 2-0 से करारी शिकस्त दी। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए इस मैच में जीत के साथ नॉर्थईस्ट अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। मैैच का पहला गोल 82वें मिनट में गोलेघो ने किया जबकि दूसरा गोल कप्तान ने इंजुरी टाइम के दौरान किया। इस जीत से मेहमान टीम 11 अंकों के साथ टॉप पर है। वहीं दिल्ली सीजन की तीसरी हार के साथ आठवें स्थान पर है।

मैच में नॉर्थईस्ट के खिलाड़ियों ने दमदार खेल दिखाया। वे लगातार हमले कर रहे थे और मौके बना रहे थे। हालांकि वे गोल के करीब पहुंचकर भी उसे नेट तक नहीं पहुंचा पा रहे थे। इसमें दिल्ली की रक्षापंक्ति और उसके गोलकीपर की भी तारीफ करनी होगी जिन्होंने लंबे समय तक मेहमान को गोल नहीं करने दिया। हालांक अंत में गालेघो ने न सिर्फ दिल्ली के डिफेंडरों को छकाया बल्कि पहली बार डोरोनसोरो की भी चमका देने में कामयाब हुए और टीम को तीन अंक दिलाया।

मैच का पहला हमला मेहमान टीम ने ही किया। चौथे मिनट में उसने एक अच्छा मूव बनाया। इसके केंद्र में जुआन मासिया थे लेकिन काफी करीब से लिए गए उनके शॉट को दिल्ली के गोलकीपर ने नाकाम कर दिया। मेहमान टीम के खिलाड़ियों ने लगातार हमले जारी रखे। उन्होंने इस दौरान कई मौके भी बनाए लेकिन उसे कामयाब बनाने में नाकाम रहे।

दूसरे हफ की शुुरुआत में दिल्ली ने कुछ बदलाव किए। राणा घिरामी की जगह विनीत राय को मैदान पर उतारा गया। मैच के 48वें मिनट में नॉर्थईस्ट ने एक और अच्छा मौका बनाया लेकिन दिल्ली की रक्षापंक्ति ने इसे भी नाकाम कर दिया। नॉर्थईस्ट ने मैच के 58वें मिनट में एक और बदलाव करते हुए रोबर्ट लालथलामुआना को बाहर कर कीगन परेरा को मैदान पर बुलाया। एक मिनट बाद ही दिल्ली के मार्कोस तेबार को पीला कार्ड दिखाया गया। 62वें मिनट में दिल्ली के बॉक्स में एक और हलचल हुई लेकिन फेडरिको गालेघो के प्रयास को दिल्ली के गोलकीपर ने नाकाम कर दिया।

Quick Links