भारतीय अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम का FIFA U-17 वर्ल्ड कप का सफर बिना जीत के साथ खत्म हो गया। भारतीय टीम को मजबूत ब्राजील ने 5-0 से हराते हुए क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। इस हार के साथ बिना कोई अंक कमाए भारतीय टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई। पहली बार भारतीय टीम ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था और पहली बार ही मेजबानी भी भारत ही कर रहा है।
भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में हुए मुकाबले में पहले हाफ में ब्राजील ने दो गोल दागे जबकि बाकी तीन गोल दूसरे हाफ में मारे। इस मैच के शुरु होने से पहले ही ब्राजील की विजय तय मानी जा रही थी, लेकिन उम्मीद थी कि टीम इंडिया दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में शामिल ब्राजील को कड़ी चुनौती देने की कोशिश करेगी, पर ऐसा हुआ नहीं। ब्राजील के लिए गैबी बर्चोन ने 11वें मिनट में गोल किया तो ऐलीन ने 40वें और 51वें मिनट में गोल दागा। फॉरवर्ड लारा ने 86वें और 90+3 मिनट में गोल कर टीम की जीत 5-0 से तय कर दी।
भारतीय टीम को बतौर मेजबान प्रतियोगिता का हिस्सा बनने का मौका मिला था। ग्रुप ए में शामिल भारतीय टीम ने पहले मैच में अमेरिका के हाथों 8-0 से मात खाई, फिर मोरक्को के खिलाफ 3-0 से मात झेली और अब इस हार के बाद टीम अंक तालिका में आखिरी पायदान पर है। ग्रुप के एक अन्य मैच में अमेरिका ने मोरक्को को 4-0 से हराया। अमेरिका और ब्राजील ने ग्रुप ए से क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया है।
वहीं ग्रुप बी के मुकाबलों में जर्मनी ने न्यूजीलैंड को 3-1 से हराकर पहला स्थान हासिल किया। न्यूजीलैंड ने भी पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीता। वहीं जर्मनी की टीम पहले ही क्वार्टरफाइनल में पहुंच चुकी है।
दूसरे मैच में नाईजीरिया ने चिली के खिलाफ 2-1 से जीत दर्ज कर अंतिम 8 में स्थान पक्का किया। आज ग्रुप सी में चीन और गत चैंपियन स्पेन की भिड़ंत होगी जबकि कोलंबिया और मेक्सिको आमने-सामने होंगे। जो भी टीमें इन दोनों मुकाबलों को जीतेंगी, वे क्वार्टरफाइनल में जाएंगी। ग्रुप डी में तीन बार की फाइनलिस्ट और एक बार की चैंपियन जापान का मुकाबला फ्रांस से जबकि तंजानिया का मुकाबला कनाडा से होगा।