दोहा में आयोजित हुए एएफसी कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में इराक के एयर फ़ोर्सक्लब ने बेंगलुरु फुटबॉल क्लब को 1-0 से हराकर एशिया की दूसरे स्तर की सबसे बड़ी फुटबॉल प्रतिस्पर्धा को अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ इराक के एयरफ़ोर्स क्लब ने बेंगलुरु एफसी को हराकर उसका एएफसी कप फुटबॉल टूर्नामेंट को जीतने का सपना भी चकनाचूर कर दिया। आपको बता दें कि बेंगलुरु एफसी इससे पहले भी एएफसी कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पहुँच चुका है। लेकिन कभी एएफसी कप फुटबॉल प्रतिस्पर्धा को जीत नहीं पाया है। उसके बाद यह दूसरा मौका था जब बेंगलुरु फुटबॉल क्लब ने एएफसी कप टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में अपनी जगह बनाई थी। लेकिन उसको इस बार भी एएफसी कप के फाइनल मुकाबले में फिर से हार का सामना करना पड़ा है। अगर बेंगलुरु फुटबॉल क्लब दोहा में आयोजित हुए एएफसी कप के आखिरी मुकाबले में इराक के एयरफ़ोर्स फुटबॉल क्लब को पराजित करने में कामयाब हो जाता तो यह पहला ऐसा मौका होता जब कोई भी भारतीय फुटबॉल क्लब एएफसी कप के फुटबॉल टूर्नामेंट को अपने नाम कर पाता। आपको बताते चलें कि एएफसी कप फुटबॉल टूर्नामेंट एशिया में दूसरे स्तर की सबसे बड़ी फुटबॉल क्लब प्रतिस्पर्धा है। बेंगलुरु फुटबॉल क्लब के खिलाफ एएफसी कप के विजेता बने इराक के एयरफ़ोर्स फुटबॉल क्लब की तरफ से एक मात्र गोल हम्मादी अहमद ने किया था। यह गोल एयरफ़ोर्स फुटबॉल क्लब की तरफ से मुकाबले के 71वें मिनट में बनाया गया था। मुकाबले के आखिर में इराक के एयर फोर्सक्लब ने भारतीय प्रशंसको के चेहरों से हंसी को छीन लिया और उनको मायूस कर दिया। इससे पहले बेंगलुरु फुटबॉल क्लब ने टूर्नामेंट के सेमी फाइनल में मलेशिया के ज़ोहर दारुल ताज़िम क्लब को 4-2 से हराकर एएफसी कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में अपनी जगह मुक़म्मल की थी।