रवींद्र सरोवर स्टेडियम में खेले गए इस ड्रॉ के बाद दिल्ली डायनामोज की टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच गई है। इस मैच से कोलकाता और केरला की टीमों को एक-एक अंक प्राप्त हुआ। दोनों का यह आईएसएल-3 में 13वां मैच था। कोलकाता इस ड्रॉ के बाद पहले की तरह तीसरे और केरल चौथे स्थान पर है। बुधवार को अगर दिल्ली डायनामोज ने नार्थईस्ट युनाइटेड को हरा दिया तो केरल की टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। इस मैच ने कई समीकरण बदल डाले हैं। मैच का पहला गोल आठवें मिनट में सी. के. विनीत ने किया। विनीत ने यह गोल सेड्रिक हेंगबार्ट के क्रास पर किया। कोलकाता के गोलकीपर देबजीत केरल के महताब हुसैन के क्रास को भांप नहीं सके और गेंद लपकने के लिए आगे बढ़े लेकिन नाकाम रहे। इसी बीच हेंगबार्ट ने मौका पाकर गेंद को विनीत की तरफ मोड़ दिया, जिस पर उन्होंने गोल करने में कोई गलती नहीं की। कोलकाता ने बराबरी का गोल हेल्डर पोस्टीगा के पास पर किया। पोस्टीगा ने 18वें मिनट में पीयरसन को एक अच्छा पास दिया, जिस पर उन्होंने गोल करने में सफलता हासिल की। यहां इयान ह्यूम ने भी इस गोल में अहम किरदार निभाया और गेंद को केरल के गोलपोस्ट तक ले आए। दोनों टीमों को अच्छी तरह पता था कि इस मैच में मिलने वाली जीत उन्हें आईएसएल में सेमीफाइनल तक ले जाएगी। बेहतर गोल अंतर के लिहाज से कोलकाता की टीम तीसरे स्थान पर काबिज रही और इस तरह उसने सेमीफाइनल का टिकट कटाया। आईएसएल-3 में मुम्बई सिटी एफसी ने 13 मैचों से 22 अंक लेकर सबसे पहले सेमीफाइनल में प्रवेश हासिल किया था। अब सेमीफाइनल के लिए एक सीट बची है और इसके लिए पांच टीमों के बीच मुकाबला है। इस सीजन में कोलकाता ने पहले मैच में केरल को 1-0 से हराया था लेकिन अपने घर में खराब प्रदर्शन उसके लिए चिंता का सबब बना रहा। जोस मोलिना की टीम ने अब तक अपने घर में छह में से सिर्फ एक मैच जीता है। इस टीम को एक मैच में हार मिली है जबकि चार मैच ड्रॉ रहे हैं। दूसरी ओर, केरल ने सही समय पर फार्म में लौटते हुए खुद को सेमीफाइनल की दौड़ में बनाए रखा था। स्टीव कोपेल की टीम को मुम्बई के खिलाफ 0-5 की करारी हार मिली थी लेकिन इस टीम ने शानदार वापसी करते हुए अपने अंतिम मैच में पुणे को 2-1 से हराया। अब इस टीम को दिल्ली और गुवाहाटी के बीच होने वाले मैच के परिणाम पर आश्रित रहना होगा और अगर नार्थईस्ट ने दिल्ली को हरा दिया तो उसे अपना अंतिम लीग मैच हर हाल में जीत हासिल करना होगा। --आईएएनएस