सुप्रसिद्ध भारतीय फुटबाल खिलाड़ी जेजे इस सूची में नंबर 2 पर शामिल है लेकिन अगर रिपोर्टों पर विश्वास किया जाए तो आसानी से उन्हें नंबर एक पर कर सकते है। उत्तर पूर्वी खिलाड़ी को चेन्नईन एफसी ने 1.3 करोड़ रुपये में रिटेन किया है और जेजे को देश में सर्वाधिक भुगतान वाले फुटबॉलरों में से एक बना दिया है। 26 वर्षीय जेजे ने लगातार क्लब और देश के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और आज राष्ट्रीय टीम का चेहरा बन चुके है। जेजे अपनी गति और सर्वोत्तम संभव परिणाम निकालने के जाने जाते है। चेन्नई के साथ जेजे का तीन साल का अनुबंध 4.3 करोड़ रुपये में है, जो उन्हें भारतीय फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी के रूप में मजबूत कर देता है और यह देश में सबसे ज्यादा भुगतान वाले फुटबॉलरों में से एक है। इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने लगातार क्लब और देश के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। जेजे फुटबॉल के लोकप्रिय खिलाड़ी है, इनकी गति और चपलता के कारण इन्हें भारतीय फुटबॉल के सुनहरे भविष्य के रूप में देखा जा रहा है।