ऑरेंज प्रेशल्स ने कुल 14 खिलाड़ियों पर 2.72 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। इसके साथ उन्होंने 9 खिलाड़ीयों को 20 लाख रूपए के वेतन के तहत रखा है। स्टैलियंस ने कीन लुईस को 40 लाख रूपए में खरीदा जबकि लालचुआनमाविआ को 45 लाख की कीमत में खरीदा। बालजी साहनी को बहुत समय के बाद टीम के साथ जोड़ा गया था। आईएसएल के नियम के मुताबिक मजबूत घरेली भागीदारी के कारण पुणे एक बार फिर विदेशी खिलाड़ियों पर अधिक ध्यान देने की कोशिश कर रहा है।
Edited by Staff Editor