केरल ब्लास्टर्स ने टीम में सीके विनीत और संदेश जिंगन को लेने के लिए पहले से ही राय बना रखी थी। केरल ने स्थानीय रोनो अंटो के साथ जैकीचंद्र सिंह को संयुक्त रूप से 1.18 करोड़ रूपए में खरीदा है। इनके अलावा केरल ब्लास्टर्स ने मिडफिलडर मिलन सिंह और अराता इजमी पर भी बहुत पैसा खर्च किया है। गोलकीपर सुभाषिष चौधरी को 37 लाख रुपए में खरीदा गया है।
Edited by Staff Editor