ISL 2017: एफसी पुणे सिटी ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया

Rahul

इंडियन सुपर लीग में आज एफसी पुणे सिटी और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के बीच मुकाबला खेला गया। पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच को मेजबान टीम पुणे ने नॉर्थईस्ट के खिलाफ 5-0 से एकतरफा जीत लिया। एफसी पुणे सिटी को सपोर्ट करने के लिए मैदान में तक़रीबन नो हज़ार दर्शक मौजूद रहे। एफसी पुणे सिटी और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के बीच खेले गए इस मुकाबले में शुरुआत से ही पुणे ने मेहमान टीम पर दबाव बनाया। मैच के 8वें मिनट में आशीक्यू कुरुनियन ने पुणे की तरफ से पहला गोल किया। उसके बाद 27वें मिनट में मार्सेलो पेरयेरा ने दूसरा गोल किया और पहले हाफ की घोषणा से पहले 45वें मिनट में मार्सेलो पेरयेरा ने अपना दूसरा और टीम के लिए तीसरा गोल कर हाफ टाइम तक पुणे को 3-0 की मजबूत बढ़त दिला दी। पहले हाफ में पिछड़ने के बाद नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने मैच में वापसी की कोशिश की, लेकिन टीम कोई भी गोल करने में नाकाम रही। मैच के आखिरी मिनटों में पुणे ने फिर से नॉर्थईस्ट यूनाइटेड पर धावा बोला और 86वें मिनट में मार्सेलो पेरयेरा ने अपना तीसरा गोल दाग दिया। उसके दो मिनट बाद आदिल खान ने भी 88वें मिनट में पुणे के लिए 5वां गोल किया और और एफसी पुणे सिटी ने इस मैच को एकतरफा 5-0 से अपने नाम किया। इस जीत के बाद एफसी पुणे सिटी ने अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया, तो हार के बाद नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी 9वें स्थान पर ही बनी हुई है।

Edited by Staff Editor