इंडियन सुपर लीग में आज मुंबई सिटी ने एफसी गोवा को 2-1 से हरा दिया। मुंबई की टीम ने पहले हाफ से ही गोवा पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। हालांकि पहले हाफ तक किसी भी टीम द्वारा मैच में गोल नहीं किया गया लेकिन दूसरे हाफ में मुंबई सिटी की तरफ से 59वें मिनट में एवर्टन सांतोस ने गोल कर मुंबई को पहली बार मुकाबले में बढ़त दिलाई। 1-0 से पिछड़ने के बाद गोवा ने मैच के आखिरी मिनटों में वापसी करते हुए स्कोर को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। एफसी गोवा की तरफ से अराना ने 83वें मिनट में गोल किया लेकिन मुंबई टीम इस मुकाबले को जीतने के इरादे से मैदान पर उतरी थी। मैच के 88वें मिनट में थिआगो सांतोस ने मुंबई के लिए दूसरा गोल दाग, मैच में विजयी बढ़त हासिल की और समय खत्म होने के साथ ही मुंबई ने गोवा के खिलाफ यह मुकाबला 2-1 से जीत लिया।