इंडियन सुपर लीग में आज दिल्ली डाइनमोज एफसी और नॉर्थ-ईस्ट यूनाइटेड एफसी के बीच दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में मुकाबला खेला गया। नॉर्थ-ईस्ट यूनाइटेड एफसी ने यह मुकाबला 2-0 से आसानी के साथ जीत लिया। इस जीत के साथ नॉर्थ-ईस्ट यूनाइटेड एफसी ने इस सीजन में अपनी पहली जीत हासिल की और साथ ही दिल्ली के लिए यह इस सीजन की दूसरी हार रही। नॉर्थ-ईस्ट यूनाइटेड एफसी ने पहले हाफ से ही दिल्ली पर अपनी पकड़ बनाई हुई थी। मैच के 17वें मिनट में मारसिन्हो ने नॉर्थ-ईस्ट यूनाइटेड एफसी की तरफ से मुकाबले का पहला गोल किया और टीम के लिए 1-0 की बढ़त हासिल की। उसके बाद 5 मिनट के अंदर ही नॉर्थ-ईस्ट यूनाइटेड एफसी ने मैच का अपना दूसरा गोल करते हुए 2-0 की मजबूत बढ़त बना ली। नॉर्थ-ईस्ट यूनाइटेड एफसी की तरफ से दूसरा गोल 22वें मिनट में डेनिलो लोप्स ने किया। पहले हाफ तक दिल्ली 2-0 से मुकाबले में पीछे रही। दूसरे हाफ में दिल्ली की टीम ने मुकाबले में वापसी की कोशिश जरुर की, परन्तु मैच के अंत तक वह गोल नहीं कर पाए और अपने घरेलू मैदान पर टीम को हार का सामना करना पड़ा।