ISL 2017: राहुल द्रविड़ को बेंगलुरु एफसी का ब्रैंड एम्बेसडर बनाया गया

Rahul

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को आगामी इंडियन सुपर लीग में बेंगलुरु एफसी के ब्रैंड एम्बेसडर के रूप में चुना गया है। कर्नाटक के ही रहने वाले राहुल द्रविड़ ने अपनी घरेलू टीम बेंगलुरु एफसी के ब्रैंड एम्बेसडर चुने जाने पर कहा कि बेंगलुरु टीम के साथ जुड़ने पर मुझे अच्छा लगा। मैंने बेंगलुरु टीम के खेल को पिछले 4 सत्रों से देखा है। वह एक शानदार टीम है और बैंगलोर का मूल निवासी होने के कारण मुझे अपनी घरेलू टीम से जुड़ने पर ज्यादा ख़ुशी मिली है।

बेंगलुरु फुटबॉल क्लब से जुड़ने के बाद राहुल द्रविड़ ने आईएसएल में क्लब के भविष्य को लेकर आगे कहा कि बेंगलुरु क्लब के लिए जिस तरह से बैंगलोर शहर ने अपना फुटबॉल के प्रति जोश और जूनून दिखाया वह काबिले तारीफ है। बीएफसी के दर्शक अपनी टीम के खेल के लिए बहुत उत्साहित रहते हैं। इंडियन सुपर लीग में बेंगलुरु एफसी का शामिल होना भारतीय फुटबॉल के लिए भी एक नई शुरुआत होगी और इस सफ़र का हिस्सा बनने पर मैं भी पूरी तरह से तैयार हूँ। बेंगलुरु फुटबॉल क्लब के सीईओ पार्थ जिंदल ने राहुल द्रविड़ को टीम का ब्रैंड एम्बेसडर बनाने पर कहा कि अपने क्लब में राहुल द्रविड़ को शामिल करना हमारे लिए गर्व की बात है। एक बैंगलोर निवासी होने के नाते हम सभी को लगता है कि टीम के ब्रैंड एम्बेसडर के रूप में राहुल द्रविड़ के अलावा किसी भी ख़िलाड़ी को नहीं चुना जा सकता। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए विश्वभर में क्रिकेट खेला है, जो उनकी महानता को दर्शाता है। आईएसएल 2017 की शुरुआत 17 नवंबर से होनी है और बेंगलुरु फुटबॉल क्लब का पहला मैच मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ 19 नवंबर को श्री कन्तीरवा स्टेडियम में खेला जायेगा।

Edited by Staff Editor