चेन्नईयन एफसी आखिरकार पांच मैचों के बाद पूरे अंक हासिल करने में सफल रही जब उसने शनिवार को फटोर्डा स्टेडियम में हीरो इंडियन सुपर लीग के मुकाबले में एफसी गोवा को 2-1 से मात दी। इस मैच में गोल पर 39 शॉट्स पड़े। रहीम अली (53वें मिनट) ने मैच विजयी गोल दागा। इससे पहले जोर्गे ओरिट्ज (9वें मिनट) और राफेल क्रीवेलारो (5वें मिनट) के गोल किए थे।
चेन्नईयन एफसी के लिए यह आसान जीत थी, जो अगर खराब फिनिश नहीं करती तो काफी बड़े अंतर से मैच जीत सकती थी। ब्रेंडन फर्नांडेज की टीम में वापसी हुई क्योंकि गोवा के कोच जुआन फेर्रांडो ने एटीके मोहन बगान के खिलाफ मिली शिकस्त के बाद तीन बदलाव किए। एबान डोहलिंग और जोर्गे ओर्टीज को भी मौका मिला।
चेन्नईयन एफसी ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ मैच खेला था। उसके कोच कसाबा लासलो ने प्रभावी मिडफील्डर अनिरुद्ध थापा और राफेल क्रीवेलारो के साथ शुरुआत करने की ठानी। चेन्नईयन एफसी के इन दोनों खिलाड़ियों ने पहली सिटी के बाद से गोवा खेमे को परेशान रखा। चेन्नईयन एफसी ने मैच की शुरूआत में चेतावनी भरे शॉट्स खेले थे। अनिरुद्ध थापा ने दाएं तरफ से शानदार दौड़ लगाते हुए गेंद पीछे की तरफ काटी और अनमार्क हो चुके क्रीवेलारो को पास दिया। क्रीवेलारो का पहला शॉट मोहम्मद नवाज के पास से गुजर गया।
चेन्नईयन एफसी और एफसी गोवा में चली जोरदार टसल
मेहमान टीम ने जल्द ही मैच में बढ़त बनाई। क्रीवेलारो ने गोवा के डिफेंडरों के ऊपर से कॉर्नर किक जमाते हुए गोल दाग दिया। हालांकि, यह बढ़त सिर्फ चार मिनट टिक सकी जब 9वें मिनट में गोवा ने जवाबी हमला किया। ओर्टीज ने दाएं ओर एलेंक्सेंडर जेसुराज को पास दिया, जिन्होंने दोबारा स्पेनिश खिलाड़ी को बॉल पास की। उन्होंने शॉट खेला जो गोल हुआ।
चेन्नईयन एफसी ने पहले हाफ में आक्रामक खेल दिखाया और दो और गोल के मौके बनाए। मगर क्रीवेलारो और लालीयनजुआला ने मौके गंवा दिए। इस तरह पहले हाफ में चेन्नईयन एफसी और एफसी गोवा का स्कोर 1-1 की बराबरी पर रहा। दूसरे हाफ की शुरूआत मे चेन्नईयन एफसी ने गोल करने के दो मौके गंवा दिए थे। ब्रेंडन ने भी दूर से गोल करने का प्रयास किया, लेकिन विशाल कैथ ने गोवा को गोल करने से रोक दिया।
चेन्नईयन एफसी को आखिरकार 53वें मिनट में गोल करने का मौका मिला जब क्रीवेलारो ने धैर्य बरतते हुए डोनाची को छकाया और नीचा क्रॉस खेला जहां दूसरे हाफ के स्थानापन्न खिलाड़ी रहीम अली मौजूद थे। अली ने गेंद हासिल की और हल्का सा टैप करने के बाद खाली नेट में गेंद भेद दी। मैच में चांगटे के पास हैट्रिक का मौका था। एफसी गोवा ने अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास किया। इगोर एंगुलो और ओर्टीज ने बराबरी करने के प्रयास जरूर किए, लेकिन चेन्नईयन एफसी के डिफेंस को तोड़ पाना उनके लिए बहुत मुश्किल कड़ी साबित हुआ।