इंडियन सुपर लीग - नॉर्थईस्ट को हराकर चेन्नई ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत

छांगटे के गोल का जश्न मनाती चेन्नईयन एफसी की टीम।
छांगटे के गोल का जश्न मनाती चेन्नईयन एफसी की टीम।

युवा खिलाड़ियों के अटैक के दम पर चेन्नईयन एफसी ने इंडियन सुपर लीग के अपने दूसरे मैच में नॉर्थईस्ट यूनाईटेड को 2-1 से मात देकर 3 और अंक हासिल कर लिए। ये चेन्नई की लगातार दूसरी जीत है। वहीं 1 हार और 1 ड्रॉ के बाद मैदान में उतरी नॉर्थईस्ट को हार मिली, और वो अब जीत की तलाश में है। चेन्नई के लिए ललियानजुआला छांगटे और कप्तान अनिरूद्ध थापा ने गोल दागे जबकि नॉर्थईस्ट के लिए इकलौता गोल सुहेर वडक्केपिडिका ने किया।

नॉर्थईस्ट ने 4-3-3 जबकि चेन्नई ने 4-2-3-1 के फॉर्मेट पर टीम अटैक और डिफेंस तैयार किया। दोनों ही टीमें पूरे मैच में बराबरी का खेल दिखाती रहीं। मैच की शुरुआत में चेन्नई के लिए छांगटे ने कुछ अच्छे मौके बनाने की कोशिश की। 35वें मिनट में चेन्नई के कप्तान अनिरुद्ध थापा से गेंद लेने के चक्कर में नॉर्थईस्ट के कप्तान खास्सा कमारा को पीला कार्ड दिखाया गया। 38वें मिनट में नॉर्थईस्ट यूनाईटेड के पैट्रिक फ्लौटमैन को भी पीला कार्ड दिखाया गया जिसके चलते चेन्नई को फ्री किक मिली। गोलाजो के शॉट को छांगटे ने गोल पोस्ट में डालकर चेन्नई को 1-0 की बढ़त दिला दी।

दूसरा हाफ शुरु होने के थोड़ी ही देर बाद 50वें मिनट में मशहूर शरीफ के लॉन्ग पास को सुहेर वडक्केपीडिका ने गोलपोस्ट में डालकर नॉर्थईस्ट का खाता खोला और मुकाबला 1-1 की बराबरी पर आ गया। इसके बाद चेन्नई ने जीत के लिए अपना अटैक तेज कर दिया। 74वें मिनट में चेन्नई के कप्तान अनिरुद्ध थापा ने रहीम अली और मिरलान मुरजाएव के बेहतरीन कंट्रोल के जरिए मिली गेंद को नॉर्थईस्ट का डिफेंस भेदते हुए गोलपोस्ट में डाल दिया और चेन्नई को 2-1 से आगे कर दिया।इसके बाद कोई गोल नहीं हो सका और चेन्नई ने लगातार दूसरा मैच अपने नाम कर लिया।

इस जीत के साथ चेन्नई के पास कुल 6 अंक हो गए हैं और चेन्नई की टीम अब टेबल में मोहन बगान के बाद दूसरे नंबर पर है। वहीं पिछले सीजन में तीसरा स्थान हासिल करने वाली नॉर्थईस्ट यूनाईटेड फिलहाल अपनी पहली जीत तलाश रही है और 1 ड्रॉ के जरिए 1 अंक लेकर 9वें नंबर पर है।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़