इंडियन सुपर लीग के आठंवे सीजन के 40वें मुकाबले में गोवा एफसी और ओडिशा एफसी के बीच मुकाबला 1-1 से ड्रॉ हुआ। ड्रॉ के साथ दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला है। हाल ही में गोवा ने अपने कोच हुआन फर्रेंडो को मोहन बगान के लिए गंवा दिया। ऐसे में नए कोच डेरेक परेरा ने टीम को ठीक राह दिखाई है।
पहले हाफ में चमकी गोवा
मैच के शुरु होते ही ओडिशा एफसी के कप्तान विनीत राय ने दो फाउल किए और अपने रफ खेल के लिए कप्तान को 9वें मिनट में पीला कार्ड दिखाया गया। 11वें मिनट में गोवा ने गेंद का पोजेशन लिया । गोवा ने इसके बाद अपने लिए मौके बनाने शुरु किए। 42वें मिनट में ईवान गोंजालेज ने गोल कर गोवा को 1-0 से आगे कर दिया। ओडिशा की टीम ने दूसरे हाफ में वापसी की कोशिश की। 53वें मिनट में टीम के लिए जॉनाथन क्रिस्टन ने गोल कर ओडिशा को 1-1 से बराबरी पर ला दिया।
दोनों टीमें इसके बाद कोई गोल नहीं कर सकीं और मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। यह गोवा का इस सीजन का दूसरा ड्रॉ है और टीम फिलहाल 8 अंक लेकर प्वाइंट टेबल में आठवें स्थान पर है। वहीं ओडिशा का ये पहला ड्रॉ है और टीम फिलहाल 10 अंक लेकर 7वें नंबर पर है।
जमशेदपुर के सामने केरल का दम
पिछले 2 मुकाबलों में मुंबई और चेन्नई को 3-0 की स्कोरलाईन से करारी मात देने वाली केरला ब्लास्टर्स का सामना आज जमशेदपुर से होगा। जमशेदपुर के सामने केरल के रूप में बेहद बड़ी चुनौती होगी। जमशेदपुर अभी तक सीजन में अच्छा प्रदर्शन करते आई है और प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है। जमशेदपुर ने सीजन में अभी तक सिर्फ 1 मैच गत विजेता मुंबई के खिलाफ गंवाया है, वहीं केरल ने भी 1 ही मैच गंवाया है। दोनों टीमों के 12 अंक हैं और केरल गोल अंतर के आधार पर जमशेदपुर के नीचे चौथे नंबर पर है। ऐसे में आज की ये भिड़ंत बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।