ISL - ओग्बेचे की हैट्रिक की बदौलत हैदराबाद की गोवा पर शानदार जीत

गोवा के खिलाफ मैच में गेंद लेकर आते जाते हैदराबाद के ओग्बेचे (पर्पल जर्सी)।
गोवा के खिलाफ मैच में गेंद लेकर आते जाते हैदराबाद के ओग्बेचे (पर्पल जर्सी)।

गत चैंपियन हैदराबाद एफसी ने इंडियन सुपर लीग के अपने 13वें मुकाबले में गोवा एफसी को 3-1 से हराकर शानदार जीत हासिल की। हैदराबाद के लिए फॉरवर्ड बार्ट ओग्बेचे ने हैट्रिक लगाई और टीम को जीत दिलाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई। इस जीत के साथ ही हैदराबाद की टीम एक बार फिर अंक तालिका में टॉप पर आ गई है।

गोवा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हुए मुकाबले में शुरुआत दोनों टीमों की ओर से धीमी रही। लेकिन 20 मिनट के बाद दोनों टीमें लय में आईं। 21वें मिनट में ओग्बेचे ने हलिचरन नारजरी की मदद से पहला गोल दागा और हैदराबाद ने बढ़त बनाई। 28वें मिनट में गोवा को गोल का शानदार मौका मिला लेकिन वो सफल नहीं हुए।

मैच के दूसरे हाफ में 54वें मिनट में गोवा के रेदिम तलांग ने गोल कर टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। रेदिम इस सीजन हैदराबाद की टीम के खिलाफ गोल दागने वाले पहले खिलाड़ी भी बने। 79वें मिनट में ओग्बेचे ने डिफलेक्ट हुई गेंद को गोल में बदल हैदराबाद को 2-1 से आगे कर दिया। मैच के 90वें मिनट में ओग्बेचे ने एक और गोल कर हैदराबाद को 3-1 की बढ़त दिलाई जो निर्णायक रही। ओग्बेचे ने इस मैच से पहले इस सीजन कुल 3 गोल दागे थे, और गोवा के खिलाफ एक ही मुकाबले में 3 गोल दाग अपनी वापसी के संकेत दिए।

पिछली बार की चैंपियन रही हैदराबाद इस सीजन के 13 मुकाबलों में यह 10वीं जीत है जबकि टीम ने 2 मैच गंवाए हैं और 1 मैच ड्रॉ खेला है। हैदराबाद के कुल 31 अंक हैं और वह दूसरे नंबर पर काबिज मुंबई सिटी ने फिलहाल 1 अंक आगे है। वहीं एफसी गोवा की ये इस सीजन की छठी हार है। टीम ने अभी तक खेले गए 13 मुकाबलों में 6 जीते हैं और 1 ड्रॉ खेला है और कुल 19 अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवे स्थान पर है।

Quick Links