एटीके मोहन बगान इंडियन सुपर लीग के मौजूदा सीजन में जीत के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। नॉर्थईस्ट यूनाईटेड पर मोहन बगान ने 2-1 से जीत हासिल की और प्वाइंट टेबल में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती स्टेडियम में हुए मुकाबले में मोहन बगान ने रोमांचक मैच में आखिरी मिनट के गोल से जीत हासिल की।
लिस्टन कोलाको ने मैच के 35वें मिनट में गोल दाग मोहन बगान को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद पूरे पहले हाफ में कोई और गोल नहीं हुआ। दूसरे हाफ का अधिकतर हिस्सा भी बिना गोल के ही रहा। 81वें मिनट में नॉर्थईस्ट यूनाईटेड के लिए ऐरन ईवान्स ने गोल कर मुकाबला बराबरी पर ला दिया। नॉर्थईस्ट का खेमा यहां से कम से कम ड्रॉ और इस सीजन के पहले अंकों की उम्मीद करने लगा था, लेकिन मैच के 90वें मिनट में शुभाशीष ने गोल दागा और मोहन बगान को 2-1 से आगे कर रोमांचक जीत दिला दी।
फिलहाल 5 मैचों में 3 जीत, 1 हार और 1 ड्रॉ के साथ मोहन बगान अंक तालिका में हैदराबाद एफसी के बाद दूसरे स्थान पर हैं। मोहन बगान ने गोवा को पछाड़कर दूसरी पायदान पर कब्जा किया है, वहीं पिछले सीजन की तरह इस बार भी नॉर्थईस्ट का प्रदर्शन खराब ही चल रहा है और टीम अपने सभी 6 मुकाबले हारकर बिना अंकों के साथ अंक तालिका में आखिरी नंबर पर है।
लीग में आज बेंगलुरु एफसी का सामना ईस्ट बंगाल से होगा। बेंगलुरु ने अभी तक खेले गए 4 में से सिर्फ 1 मुकाबले में जीत हासिल की है जबकि 2 में उसे हार और 1 में ड्रॉ मिला है। वहीं ईस्ट बंगाल का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं है। टीम को 5 मुकाबलों में सिर्फ 1 जीत मिली है और 4 मैच में वो परास्त हुए हैं।