इंडियन सुपर लीग के आठवें सीजन के सेमीफाइनल में पहले ही जगह बना चुकी जमशेदपुर एफसी ने अपनी बेहतरीन फॉर्म का सबूत पेश करते हुए लीग मैच में ओडिशा एफसी को 5-1 के एकतरफा स्कोर से मात दे दी। इस जीत के साथ जमशेदपुर की टीम इस सीजन की शील्ड अपने नाम लगभग कर ही चुकी है। टीम के 19 मैचों से अब 40 अंक हैं और अभी उसे एक और मैच खेलना बाकी है।
बाम्बोलिम के एथलेटिक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में जमशेदपुर ने शुरुआत से ही अपने शानदार खेल का नमूना दिखाया। 23वें मिनट में डेनिएल चुकवू ने ग्रेग स्टुअर्ट की फ्री किक से मिली गेंद को ओडिशा के गोल पोस्ट में डालकर जमशेदपुर का खाता खोला। इसके तीन ही मिनट बाद चुकवू ने एक कमजोर पास को बेहतरीन तरीके से गोल में तब्दील कर जमशेदपुर को 2-0 से आगे कर दिया। पहला हाफ खत्म होने से ठीक पहले पॉल रामफांगजुआवा ने ओडिशा के लिए गोल कर टीम का खाता खोला।
दूसरे हाफ में 54वें मिनट में ग्रेग स्टुअर्ट की मदद से रित्विक दास ने गोल दागकर जमशेदपुर को 3-1 से आगे कर दिया। ग्रेग लगातार टीम के लिए मौके बनाते रहे और जॉर्डन मरे ने 71वें मिनट में ग्रेग की मदद से गोल कर स्कोर 4-1 से जमशेदपुर के पक्ष में कर दिया। ओडिशा की पकड़ से जीत काफी दूर जा चुकी थी। आखिरी मिनटों में गोल करने के लिए मशहूर जमशेदपुर के ईशान पंडित ने 87वें मिनट में एक गोल दागा और टीम को 5-1 की बढ़त दिला दी। फुल टाइम पर यही निर्णायक स्कोर रहा और जमशेदपुर ने लगातार छठी जीत दर्ज कर अपने इरादे साफ कर दिए। टीम पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है और इस सीजन खिताब के लिए बेहद मजबूत दावेदारी पेश कर रही है। वहीं ओडिशा का ये इस सीजन का आखिरी मुकाबला था और टीम 20 मैचों में 23 अंक लेकर 7वें स्थान पर रही।
फिलहाल जमशेदपुर का इस सीजन लीग शील्ड जीतना लगभग तय है। जमशेदपुर को अभी 1 मैच और खेलना है और उसके खाते में पहले ही 40 अंक है। लीग में अंक तालिका में टॉप पर रहने वाली टीम को शील्ड दी जाती है। फिलहाल जमशेदपुर का मुकाबला केवल एटीके मोहन बगान से होना बाकी है। दोनों टीमें 7 मार्च को लीग के आखिरी मैच में आपस में भिड़ेंगी। अगर मोहन बगान को शील्ड जीतनी है तो जमशेदपुर को इस मुकाबले में कम से कम 9 गोल के अंतर से हराना होगा, जो कि नामुमकिन दिख रहा है।